पालक के नमकपारे (Palak ke Namakpare Recipe Hindi)

Mukta
Mukta @MKB_MKB
Chhattisgarh Raipur

#ebook2020
#state2
#uttarpradesh
#post1
#5_8_2020
पालक के नमक पारे । महिनों तक स्टोर कर के खा सकते हैं । इस स्वादिष्ठ स्नैक्स को आप चाय के साथ सर्व करें या फिर केचअप या किसी सब्जी के साथ भी खा सकते हैं ।

पालक के नमकपारे (Palak ke Namakpare Recipe Hindi)

#ebook2020
#state2
#uttarpradesh
#post1
#5_8_2020
पालक के नमक पारे । महिनों तक स्टोर कर के खा सकते हैं । इस स्वादिष्ठ स्नैक्स को आप चाय के साथ सर्व करें या फिर केचअप या किसी सब्जी के साथ भी खा सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
8 सर्विंग
  1. 3गड्डी पालक भाजी
  2. 1गड्डी धनियां पत्ती
  3. 2हरी मिर्च
  4. 5लहसुन
  5. स्वादानुसारनमक
  6. आवश्कता अनुसार तेल
  7. 1 कपमैदा
  8. 1/2 कपचावल का आटा

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    तीन गड्डी पालक और एक गड्डी धनियां पत्ती को काट कर पानी से तीन - चार बार धोकर मिक्सी मै डालें ।

  2. 2

    और साथ ही 2 हरी मिर्च और 5 लहसुन को भी डालकर बिना पानी डाले अच्छे से पीस लें । फिर पेस्ट को एक बड़े बाउल में निकाल लें ।

  3. 3

    फिर उसमें एक कप मैदा और आधा कप चावल का आटा डाले । फिर उसमें एक चम्मच साबुत जीरा डालें फिर आधा चम्मच नमक डालें ।

  4. 4

    फिर उसमें एक चौथाई कप तेल का मोयन डाल कर मिक्स करें ।

  5. 5

    फिर थोडा -थोडा पानी डाल कर आटा गूंथ लें ।फिर 10 मिनट के लिए ढंक कर रख दें

  6. 6

    अब चकला बेलन में गूंथे हुए आटे में से थोडा सा लोई निकाल कर रोटी की तरह बेल लें और चाकू की सहायता से लम्बे लम्बे पट्टी काट लें ।

  7. 7

    फिर उन पट्टियों को भी ट्राई ऐंगल शेप में (तिकोना) काट लें । फिर ट्राई एंगल नमक पारे के बीच में भी दो कट लगा दें ।

  8. 8

    और सभी ट्राई एंगल नमक पारे को इसी तरह से तैयार कर किसी प्लेट पर निकाल लें ।

  9. 9

    एक कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें ।फिर उसमें ट्राई ऐंगल नमक पारे को डाल कर सुनहरा होने तक तल लें।

  10. 10

    पालक के नमक पारे को तैयार कर किसी प्लेट पर निकाल लें । इसे आप एक महीने तक स्टोर कर के रख सकते है ।

  11. 11

    इस स्वादिष्ठ स्नैक्स को आप चाय के साथ सर्व करें या फिर केचअप या किसी सब्जी के साथ भी खा सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukta
Mukta @MKB_MKB
पर
Chhattisgarh Raipur

Similar Recipes