लेमन राइस (lemon rice reicpe in Hindi)

Swapnil Sharma
Swapnil Sharma @cook_23587264
Ghaziabad

#ebook2020 #state3

यह रेसिपी साउथ मे बहुत फेमस है और बहुत जल्दी और बहुत काम सामान के साथ इसे बनाया जा सकता है आप चाहे तो स्पेशल बना सकते है मगर मैंने यह बचे हुए चावल का उपयोग करके बनायीं है

लेमन राइस (lemon rice reicpe in Hindi)

#ebook2020 #state3

यह रेसिपी साउथ मे बहुत फेमस है और बहुत जल्दी और बहुत काम सामान के साथ इसे बनाया जा सकता है आप चाहे तो स्पेशल बना सकते है मगर मैंने यह बचे हुए चावल का उपयोग करके बनायीं है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

8-10 मिनट्स
4 सर्विंग
  1. 4 कटोरीबॉयल्ड राइस
  2. 15-20मूँफली दाना
  3. 4साबुत लाल मिर्च
  4. 8-10करी पत्ता
  5. 1बड़ा नींबू
  6. 2 चम्मचऑयल
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. 1बारीक़ काटा प्याज़
  9. 1/2 चम्मचसरसों
  10. स्वादनुसार नमक

कुकिंग निर्देश

8-10 मिनट्स
  1. 1

    जैसा के मैंने बताया के मैंने बचे हुए चावल को यूज़ किआ है। आप चाहे तो राइस को उबला भी कर सकती हैँ

  2. 2

    फिर सारे सामान को एक जगह रख ले

  3. 3

    सबसे पहले गैस ऑन करे और कड़ाई को गैस पर रखे फिर उसमे ऑयल डाले । फिर उसमे सरसो के हींग डालकर 2 मिनट्स भुने फिर उसमे लाल मिर्च व मूंगफली दाना दाल दे व 2 मिनट्स भुने फिर उसमे कटे प्याज़ दाल दे व 2 मिनट्स भुने

  4. 4

    फिर उसमे हल्दी दाल दे

  5. 5

    फिर उसमे उबले हुए चावल दाल दे और साथ ही नमक भी दाल दे और अच्छी तरह मिक्स करे

  6. 6

    अच्छी तरह मिक्स होने पाए गैस ऑफ कर दे व राइस मे लेमन का जूस दाल दे व मिक्स करे और 5 मिनट्स के लिए ढक कर रख दे

  7. 7

    बस अब हमारे टेस्टी लेमन राइस तैयार है इसे गर्म गर्म सर्व करे। धन्यवाद 🙏🙏

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Swapnil Sharma
Swapnil Sharma @cook_23587264
पर
Ghaziabad
मुझे खाना पकाना बहुत पसंद है घर मे सभी लोग मेरे हाथ का बना खाना खाना पसंद करते हैँ
और पढ़ें

Similar Recipes