नारियल की खीर (nariyal ki kheer recipe in Hindi)

दिशानी रॉय
दिशानी रॉय @cook_24363411
बिहार
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोदूध
  2. 100 ग्रामखीर चावल
  3. 1बरा टुकड़ा नारियल
  4. 5-7काजू
  5. स्वाद अनुसारचीनी (मीठा)
  6. 8-10किशमिश
  7. 2-4इलाइची
  8. 3-4कागजी बादाम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले किशमिश को धो कर रखे फिर काजू, और कागजी बादाम को मिक्सी के जार में डाल कर पीस ले/औरइलायची को भी पीस कर पाउडर बना कर रखे/अब नारियल को कस कर रख ले.

  2. 2

    दूध को उबाले/दूध में उबाल आ जाए फिर कसा हुआ नारियल डालिये और 2-3मिनट तक पकाइये फिर चावल धो कर डाले और धीमी आंच पर अपनी देख -रेख में आधा चावल सीज जाए उतनी देर पकाए/फिर पिसा हुआ काजू, और कागजी बादाम पाउडर डाले और फिर चावल सिजने तक पकाए/

  3. 3

    अब चाबल सीज जाने पर चीनी मीठा अनुसार डाले और तेज आंच कर 1-2मिनट पकाए/ फिर किशमिश औरइलायची पाउडर डाले और गैस बंद कर दे/दूध नारियल खीर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
दिशानी रॉय
पर
बिहार
मुझे खाना बनाना बोहोत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes