सैंडविच तिरंगी ब्रेड से बना हुआ

Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen

#auguststar
#kt
15 अगस्त के लिए सैंडविच बनाया वो भी तिरंगी ब्रेड से।दिल और दिमाग मे तिरंगा बसा हुआ है तोह खाने में कियु नही।कोई कलर यूज़ नाइ किया है सब वेजिज़ से कलर दिया है।

सैंडविच तिरंगी ब्रेड से बना हुआ

#auguststar
#kt
15 अगस्त के लिए सैंडविच बनाया वो भी तिरंगी ब्रेड से।दिल और दिमाग मे तिरंगा बसा हुआ है तोह खाने में कियु नही।कोई कलर यूज़ नाइ किया है सब वेजिज़ से कलर दिया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. सफेद ब्रेड बैटर के लिये
  2. 3 कपमैदा
  3. 3 कपमिल्क
  4. 3 कपदही
  5. 1 कपमिल्क पाउडर
  6. 2 चम्मच शक्कर
  7. 1 चम्मच बेकिंग पाउडर
  8. 1 चम्मच इनो
  9. 1/4 कटोरीतेल
  10. स्वादानुसारनमक
  11. ग्रीन कलर के लिए
  12. 1ग्रीन कैप्सिकम
  13. 1/4 कटोरीधनिया पुदीना मिक्स
  14. 2हरी मिर्ची
  15. ऑरेंज कलर के लिए
  16. 2टोमेटो
  17. 2 चम्मच सेज़वान और चिली सॉस
  18. आवश्यकतानुसार घी ग्रीसिंग के लिए
  19. ग्रीन चटनी
  20. 1 कपटोमेटो कुकुम्बर स्लाइसेस
  21. 1 चम्मच सैंडविच मसाला या चाट मसाला
  22. स्वादानुसारटोमेटो केचप
  23. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले बर्तन में मैदा दही दूध तेल मिल्क पाउडर नमक शक्कर बेकिंग पाउडर और ईनो डालके बैटर बनाये।इस बैटर के 3 भाग करे।

  2. 2

    एक सफेद रखे।दूसरे में कैप्सिक्म हरी मिर्ची धनिया पुदीना डालके पेस्ट बनाएं गाढा और उसमे मिक्स करें।ग्रीन बैटर रेडी।

  3. 3

    अब तीसरे बैटर में टोमेटो प्यूरी और शेजवान चिली सॉस सब मिक्स करें।ऑरेंज बैटर रेडी।

  4. 4

    अबकढाई।10 मिनिट गरम करे और ब्रेड टिन ग्रीज़ करे।और कढ़ाई में रखे।उसमे पहले ग्रीन बैटर डाले और 10 मिनिट बेक करे।फिर व्हाइट बैटर ध्यान से डालजे।और 10 मिनिट बेक करे और फिर लास्ट में ऑरेंज बैटर डाले।अब 40-45 मिनित बेक करे मध्यम आंच पे।

  5. 5

    टूथपिक से चेक करें होजाये तो ठंडा करके स्लाइसेस कट करें।अब दोनो स्लाइस पे गग्रीन चटनी लगाए एक पे टोमेटो कुकुम्बर स्लाइस रक्खे।उसपे काली मिर्च पौड़ी और सैंडविच मसाला स्प्रिंकल करे।अब दूसरे ब्रेड से कवर करें।

  6. 6

    ग्रीन चटनी और टोमेटो केचप साथ सर्वे करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen
पर

कमैंट्स (6)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
बहार जैसा टेस्ट आता है?ब्रेड का..

Similar Recipes