झालमुरी (Jhalmuri Recipe In Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#ebook2020
#state4
झालमुरी वेस्ट बंगाल की फेमस स्ट्रीट फूड है यह फूला हुआ चावल अनाज कटा हुआ टमाटर प्याज़ कुछ बुनियादी समाग्री के साथ बनाया जाता है यह खाने में बहुत चटपटा और स्वादिष्ट लगता है

झालमुरी (Jhalmuri Recipe In Hindi)

#ebook2020
#state4
झालमुरी वेस्ट बंगाल की फेमस स्ट्रीट फूड है यह फूला हुआ चावल अनाज कटा हुआ टमाटर प्याज़ कुछ बुनियादी समाग्री के साथ बनाया जाता है यह खाने में बहुत चटपटा और स्वादिष्ट लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10मिनट
4 लोग
  1. 1 कपमुरमुरे
  2. 1/2 कपचना जोर
  3. 1/3 कपभूनी मूंगफली
  4. 1/2 कपभुजिया
  5. 1 कपआलू उबला हुआ कटा हुआ
  6. 1/2 कपखीरा कटा हुआ
  7. 1 चम्मचहरी मिर्च कटी हुई
  8. 1 कपप्याज़ कटा हुआ
  9. 1 कपटमाटर कटा हुआ
  10. 1 चम्मचनींबू का जूस
  11. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  14. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 चम्मचहल्दी
  16. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  17. 2 चम्मचसरसो का तेल

कुकिंग निर्देश

10मिनट
  1. 1

    झाल मुरी बनाने के लिए गैस पर एक पैन में सरसो का ऑयल डाले1स्पून लहसुन,अदरक का पेस्ट डाले हल्दी,लाल मिर्च,धानिया पाउडर,जीरा पाउडर,गरम मसाला,मिक्स कर गैस बन्द कर दे और यह मसाला फ्रिज में सेव कर रख सकते है बाउल में मुरमुरे डाले कटी हुई सभी सामग्री,मूंगफली,चना जोर,उबला आलू कटा हुआ, सरसो के तेल का मसाला जो बनाया है मिक्स कर सभी सूखे मसाले मिक्स करे

  2. 2

    अब हम सभी सूखे मसाले डाल कर नींबू का जूस निचोड़ दे कटी धनीया पत्ती से गार्निश कर सर्व करें

  3. 3

    हमारी चटपटी झालमुरी बन कर तैयार है इसे हम एक प्लेट में और कागज का कॉर्न बना उसमे डाल कर सर्व करेगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes