ड्राई फ्रूट्स ओट्स लड्डू

Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
लखनऊ

#auguststar
#30
ओट्स सेहत और स्‍वाद दोनों के लिए अच्‍छे है कैल्शि‍यम, पोटेशि‍यम, मैग्नीशि‍यम और विटामिन-बी से भरपूर ओट्स आपके नर्वस सिस्टम के लिए बहुत फायदेमंद होता है, और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है और ड्राई फ्रूट्स स्वास्थ्य और शरीर की स्फूर्ति के लिए बहुत आवश्यक होते है इसमें भरपूर मात्रा मे फाइबर, खनिज और विटामिन पाए जाते है

ड्राई फ्रूट्स ओट्स लड्डू

#auguststar
#30
ओट्स सेहत और स्‍वाद दोनों के लिए अच्‍छे है कैल्शि‍यम, पोटेशि‍यम, मैग्नीशि‍यम और विटामिन-बी से भरपूर ओट्स आपके नर्वस सिस्टम के लिए बहुत फायदेमंद होता है, और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है और ड्राई फ्रूट्स स्वास्थ्य और शरीर की स्फूर्ति के लिए बहुत आवश्यक होते है इसमें भरपूर मात्रा मे फाइबर, खनिज और विटामिन पाए जाते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
  1. 1/2kg ओट्स
  2. 300gm खजूर
  3. 250gm छुहारा
  4. 250gm नारियल
  5. 250gm मखाना
  6. 2बड़े चमच घी
  7. 500gm गुड़
  8. 1 चमचइलाइची पावडर
  9. आवश्यकतानुसार दूध

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    सबसे पहले ओट्स को कढ़ाई मे5से 6मिनट भुन लीजिये फिर उसको पीस कर पावडर बना लीजिये

  2. 2

    खजूर के बीज निकाल कर थोड़ा सा दूघ डाल कर दरदरा पीस लीजिये

  3. 3

    अब मखाना को भी भुन कर दरदरा कूट कीजिये

  4. 4

    नारियल और छुहारा को छोटे छोटे पीस मे काट कर रख लीजिये

  5. 5

    अब एक बड़े बाउल मे सभी को डाल कर मिक्स कीजिये

  6. 6

    फिर कढ़ाई मे गुड़ और थोड़ा सा पानी डाल कर उबाल आने तक पका लीजिये

  7. 7

    अब इसमें ओट्स ड्राई फ्रूट्स वाला मिश्रण डाल कर सबको अच्छे से मिक्स कर लीजिये

  8. 8

    फिर घी और इलाइची पावडर डाल कर मिक्स कीजिये और गैस ऑफ कर दीजिये

  9. 9

    अब हाथों से थोड़ा थोड़ा मिश्रण लेकर छोटे छोटे गोल लड्डू बना लीजिये

  10. 10

    हमारे ड्राई फ्रूट्स ओट्स लड्डू तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
पर
लखनऊ

Similar Recipes