पावभाजी(Pav bhaji bhaji recipe in hindi)

Singhai Priti Jain
Singhai Priti Jain @priti22jain
Hyderabad

#ebook2020 #state5
#week5 #maharastra
ये एक महशूर मुम्बई स्ट्रीट फूड है यह बहुत ही स्वादिष्ट होता है बच्चों से लेकर बड़ो को भी यह बहुत पसंद होता है और पाव और भाजी घर पर बनी हो तो उसके क्या कहने।जिसमें न लहसुन, प्याज हो न तो यीस्ट।

पावभाजी(Pav bhaji bhaji recipe in hindi)

#ebook2020 #state5
#week5 #maharastra
ये एक महशूर मुम्बई स्ट्रीट फूड है यह बहुत ही स्वादिष्ट होता है बच्चों से लेकर बड़ो को भी यह बहुत पसंद होता है और पाव और भाजी घर पर बनी हो तो उसके क्या कहने।जिसमें न लहसुन, प्याज हो न तो यीस्ट।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 -70मिनिट
3 व्यक्ति
  1. सामग्री पाव:-
  2. 2 कपमैदा(400ग्राम)
  3. 1 छोटी चम्मचeno
  4. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  5. 1 छोटी चम्मचपिसी शुगर
  6. 3-4 बड़े चम्मचखट्टा दही
  7. 2 बड़े चम्मचतेल
  8. 1-2 छोटी चम्मचदूध
  9. सामग्री भाजी के लिए:-
  10. 1छोटी कटोरी टमाटर कटे हुए
  11. 1छोटी कटोरी शिमला मिर्च कटी हुई
  12. 1 कपमटर
  13. 2हरीमिर्च कटी हुई
  14. 1कच्चा केला कटा हुआ
  15. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1 छोटी चम्मचलालमिर्च पाउडर
  18. 1 छोटी चम्मचजीरा
  19. 1 छोटी चम्मचशुगर
  20. स्वादनुसार नमक
  21. 2-3 छोटी चम्मचपावभाजी मसाला
  22. 1/2 छोटी चम्मचसौंफ
  23. 3छोटे चम्मच तेल
  24. 1 बड़ा चम्मचबटर
  25. 1 छोटी चम्मचकसूरी मेथी
  26. आवश्यकतानुसार धनियापत्ती कटी हुई

कुकिंग निर्देश

60 -70मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा मे नमक, चीनी और eno को अच्छे से मिला लेंफिर उसमें दही डालकर मिलाये।

  2. 2

    फिर पानी की सहायता से रोटी से थोड़ा कड़ा आटा लगाये फिर तेल लगाकर 8-10 मिनिट तक मसले।

  3. 3

    5 मिनिट रखे फिर हमें जिसमें पाव बेक करना है उसमें घी लगाए इस आटे से 10 -12 पाव बन जायेंगे।पाव के ऊपर दूध लगाए इससे इनमें गोल्डन रंग आता है।

  4. 4

    इसे पहले गरम की गई कढ़ाई में 30-40 मिनिट बेक करें बेक होने पर इन्हें नरम बनाये रखने के लिए ऊपर से बटर लगाए।

  5. 5

    भाजी के साथ सर्व करने के लिए इन्हें बटर से सेंके।

  6. 6

    भाजी बनाने के लिए सबसे पहले सभी सब्जियों को छोटा छोटा काट लें।

  7. 7

    एक कुकर ले उसमें 2 छोटे चम्मच तेल डालें और जीरा डालें और पाव भाजी मसाले के 2 छोटे चम्मच डाले और मिलाये उसमें सभी सब्जियां डालकर अच्छे से मिला लें उसमें नमक और 2 कप पानी डालकर मिलाये और 2-3 सीटी ले।

  8. 8

    फिर एक कढ़ाई में बचा हुआ तेल और बटर डाले और सभी पिसे मसाले डालें और उबली हुई सब्जियां डाले और चलाये और मिक्स करें सब्जियों को मेशर से मैश करें 5-10 मिनिट पकाये।

  9. 9

    धनिया पत्ती और बटर से सजाये और गरमा-गरम पाव के साथ सर्व करें।तैयार है आपकी मुम्बईया स्टाइल की पाव भाजी।

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Singhai Priti Jain
Singhai Priti Jain @priti22jain
पर
Hyderabad
मुझे खाने में नया-नया try करना अच्छा लगता है जितना मुझे खाना बनाना अच्छा लगता है उतना ही खिलाना भी।मेरे घर और मेरे फ़्रेंड्स को मेरे बनाये हुए नई-नई डिश खाना अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes