पानी पूरी (pani puri recipe in hindi)

Shahina Khan
Shahina Khan @cook_25897811
Singoli Mp Wad .No .15
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनिट
3-4 सर्विंग
  1. 3-4हरी मिर्ची
  2. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया
  3. 1-3 चम्मचनीम्बू का रस
  4. आवश्यकता अनुसारपुदीना पत्ते
  5. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  6. 2 चम्मचपानीपुरी मसाला
  7. 1 चम्मचकाला नमक
  8. 1/2 चम्मचभुना हुआ जीरा पाउडर
  9. आवश्यकता अनुसारनमकीन बूंदी
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. पूरी रेसीपी......
  12. 2 कप सूजी
  13. 1 बड़ा चम्मचमैदा
  14. 1 चम्मच या स्वाद अनुसार नमक
  15. आवश्यकता अनुसारगरम पानी
  16. 2 चम्मचतेल
  17. आलू मसाला रेसिपी*****
  18. 3आलू बाउल किया हुआ
  19. 1प्याज कटा हुआ
  20. स्वाद अनुसारलाल मिर्च
  21. स्वाद अनुसारसेंधा नमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनिट
  1. 1

    मिक्सर मे हरा धनिया हरी मिर्च पुदीना पत्ते 1 कप पानी डाल के पेस्ट बना ले ।

  2. 2

    इस पेस्ट को एक बाउल में निकाल ले और इसमे 1 लीटर पानी डाले।इसके बाद...........

  3. 3

    काली मिर्च पाउडर,नींबूका रस,भुना हुआ जीरा, काला नमक, स्वाद अनुसार नमक,पानी पूरी मसाला,ओर नमकीन बून्दी ड़ालकर मिला ले ।

  4. 4

    पूरी बनाये *****बडे बाउल में सूजी डाल लें नमक डाल लें और अछे से मिलाये ।

  5. 5

    गरम पानी डाल के आटा लगाते वैसे लगाये मैदा डाल दे इस से अच्छा मिक्स होता है । और इसे जादा नरम नही करना है मीडियम रखे।

  6. 6

    अब हम तेल लगाएंगे आटे पर ओर इसे हम 20 मिनिट के लिए ऐसे ही छोड देंगे ।

  7. 7

    अब हम फीर से आटे को गूंथ लेंगे फिर एक लोई लेंगे ।

  8. 8

    इसके बाद हम तेल लगा के लोई की रोटी जैसे बना लेंगे फिर छोटे व बड़े आकार की पूरी बना लेंगे।

  9. 9

    इसके बाद हम तल लेंगे पूरी को ओर किसी बर्तन मे ले ।

  10. 10

    आलू मसाला बनाने की विधि******

  11. 11

    आलू और प्याज,लाल मिर्ची,सेंधा नमक डाल के मिक्स कर ले और आलू का मसाला तयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shahina Khan
Shahina Khan @cook_25897811
पर
Singoli Mp Wad .No .15

Similar Recipes