शेयर कीजिए

सामग्री

  1. मसाला बनाने के लिए
  2. 4उबले हुए आलू
  3. 1 कटोरीकाला चना
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/4 चम्मचजलजीरा
  6. 1/4 चम्मचकूटा हुआलहसुन
  7. 1/4 चम्मचमिर्च पाउडर
  8. पानी बनाने के लिए
  9. 1 कटोरीपुदीना
  10. 1 कटोरीधनिया
  11. 2-3हरी मिर्च
  12. 1/4 चम्मचकाला नमक पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1/4 चम्मचजलजीरा पाउडर
  15. 1 छोटाटुकड़ा गुड़
  16. 20-25पानीपुरी की पूरी
  17. 1 कटोरीबारीक कटा प्याज

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    काले चने को अच्छे से धो के उसको पानी मे भिगो के 6-7 घंटे के लिए रख दे। अब उसको कुकर में 4-5 विसल तक उबाल ले। अब उबले हुए आलू मे काले चने, मिर्च पाउडर, नमक, लहसुन, काला नमक सब डाल के अच्छे से मिक्स कर लीजिए।

  2. 2

    अब पुदीना, घनिया ओर मिर्च को मिक्सी मे पिस ले।थोड़ा पानी डाल के वापस थोड़ा पीस ले। अब इसको छनि से छान ले। अब उसमे नमक, जलजीरा, काला नमक, 1 टुकड़ा गुड़ सब डाल के अच्छे से मिला लीजिए। अब उसे फ्रिज मे ठंडा होने के लिए रख दीजिए।

  3. 3

    पूरी को ऊपर की ओर से थोड़ी तोड़ के उसके अंदर आलू का मसाला, बारीक कटा प्याज़ और बेसन की सेव डाले और ठंडे पानी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arti Gondhiya
Arti Gondhiya @articookpad28
पर
Pune

कमैंट्स (6)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
देख कर मुंह में पानी आ गया😋😋

Similar Recipes