बटाटा वड़ा या आलू बड़ा (Batata Vada yeh Aloo Vada recipe in Hindi

Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr

#ebook2020
#state5
#auguststar
#time

आइए बात करते हैं मुंबई के फेमस बटाटा वड़ा की।इसका तो नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। इसमें उबले आलू को मसाला आलू बनाते हैं और फिर बेसन के घोल में डुबा कर डीप फ्राई करते हैैं और फिर मनपसंद चटनी के साथ खाते हैं। आइए विस्तार में इसकी रेसिपी देखते हैं।

बटाटा वड़ा या आलू बड़ा (Batata Vada yeh Aloo Vada recipe in Hindi

#ebook2020
#state5
#auguststar
#time

आइए बात करते हैं मुंबई के फेमस बटाटा वड़ा की।इसका तो नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। इसमें उबले आलू को मसाला आलू बनाते हैं और फिर बेसन के घोल में डुबा कर डीप फ्राई करते हैैं और फिर मनपसंद चटनी के साथ खाते हैं। आइए विस्तार में इसकी रेसिपी देखते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3बड़े उबले और मसले हुए आलू
  2. बेसन के घोल के लिए
  3. 1/2 कपबेसन
  4. 1 बड़ा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 बड़ा चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचबेकिंग सोडा या मीठा सोडा
  7. 1 चम्मचनमक या स्वादानुसार
  8. आलू मसाला के लिए
  9. 1 चम्मचराई
  10. कुछकरी पत्ते
  11. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  12. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1 चम्मचगरम मसाला
  15. स्वादानुसारनमक
  16. आवश्कता अनुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू उबालें। आलू पक जाएं तो ठंडा कर छील लें और अच्छे से मसाला लें।अब एक बाउल मेें बेसन, हल्दी, मिर्च पाउडर, नमक और सोडा डाल कर मिलाएं और पानी की मदद से एक गाढ़ा बिना किसी गुठली का घोल बना लें।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। राई और करी पत्ते डाल दें। राई चटक जाए तो हरी मिर्च और मसले आलू मिला दें। अब उसमें गरम मसाला, हल्दी, मिर्च पाउडर, नमक डाल कर अच्छे से मिला लें। कुछ देर तक अच्छे से भून लें।

  3. 3

    आलू मसाला को थोड़ा ठंडा होने दें। अब इनके गोले बना लें।अब एक एक करके इन गोलों को बेसन के घोल मेें डुबाएं।

  4. 4

    दोनों तरफ से अच्छे से बेसन से कोट कर लें और एक कढ़ाई मेें तेल अच्छे से गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो इन गोलों को उलट पलट कर गोल्डन लाल होने तक फ्राई करें।

  5. 5

    अब अपनी पसन्द की चटनियों या सॉस के साथ इन बटाटा वड़ा को गरमा गरम सर्व करें।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesBatata Vada (Aloo Vada)