सुरती लोचो (Surti Locho recipe in Hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनिट
3 सर्विंग
  1. 1 बाउल चना दाल
  2. 2 चमचउड़द दाल
  3. 5-6हरी मिर्च
  4. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  5. 1/2 बाउल भिगोए हुए पोहा
  6. 1/2 बाउल दही
  7. 3 चमचऑयल(तेल)
  8. 1/2 चमचहल्दी पाउडर
  9. 1 पैकेट ईनो /1छोटी चमच बेकिंग सोडा
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. :--- लोचा मसले के लिए:--
  12. 1चमच लाल मिर्च
  13. 1 चमचचाट मसाला
  14. 1/2 चमचकाली मिर्च पाउडर
  15. 1/2 चमचजीरा पाउडर
  16. 1/2 चमचकला नमक
  17. थोड़ी सी हींग
  18. स्वाद अनुसारनमक
  19. सर्विंग के लिए:----
  20. आवश्यकतानुसारहरी चटनी
  21. 3 चमचबटर
  22. 1/2 बाउल नायलॉन सेव
  23. थोड़ी सी प्याज

कुकिंग निर्देश

40 मिनिट
  1. 1

    चना दाल और उड़द दाल को 6 से 8 घंटे भिगोना है

  2. 2

    अब भिगोएं हुई डाल को हरी मिर्च,भिगोएं हुवे पोहा,अदरक का टुकड़ा,और दही डाल के मिक्सी में दरदरा पीस ले और नमक और हल्दी पाउडर और ऑयल डाल के मिक्स कर लें

  3. 3

    अब इस मिश्रण को 3घंटे तक बंध करके रख दे अब फिर से थोड़ा ऑयल और सोडा / ईनोमिलाकर बराबर मिक्स कर लें

  4. 4

    अब गैस पे स्टीमर में ग्रिश की हुए थाली को गर्म करने रखे जब गर्म हो जाए 1 मिनिट के बाद उस थाली में ये मिश्रण को डाल दे और 15 से 20 मिनिट के लिए स्टीम होने दे

  5. 5

    अब सुरती चोचा मसाला तैयार कर ले उसके लिए लाल मिर्च पाउडर,जीरा पाउडर, कला नमक,काली मिर्च पाउडर, हींग,चाट मसाला, नमक सब को अच्छे से मिक्स कर लो

  6. 6

    अब हमारा सुरती लोचा स्टीम हो गया है अब उसे प्लेट में निकाल लें

  7. 7

    अब इसे गरम गरम है सर्व करना है लोचे के ऊपर बटर,लोचा मसाला,नायलॉन सेव, प्याज और हरा धनिया डाले

  8. 8

    अब इस लोचे को ग्रीन चटनी के साथ सर्व करें जिसको जितना तीखा चाहिए इतनी ग्रीन चटनी डाले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes