सुरती लोचो (Surti Locho recipe in Hindi)

Sonal Gohel
Sonal Gohel @sonal_cook_45
Surat Gujarat
शेयर कीजिए

सामग्री

3 सर्विंग
  1. 3 कटोरीचना दाल
  2. 1/2 कटोरीउड़द दाल
  3. 1 चमचअदरक और हरी मिर्च की पेस्ट
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/4 चमचहल्दी
  6. 1/2 कटोरीतेल
  7. लोचा मसाला के लिए:-
  8. आवश्यकतानुसारपानी
  9. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चमचजीरा पाउडर
  11. 1/2 चमचकाला नमक
  12. 1 चमचचाट मसाला
  13. सजाने के लिए:-
  14. 1/2 कटोरीसेव
  15. 1कटा प्याज
  16. 1 छोटी चम्मचहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में चना दाल और उड़द दाल को तीन से चार धंटे भिगोकर रखें।

  2. 2

    अब उसे मिक्सी जार में थोडा पानी डालके पीस लें और उसमें एक चमच दही डालकर पांच से छह धंटे तक रखे।

  3. 3

    अब उसमे अदरक और हरी मिर्च की पेस्ट, नमक, हल्दीएक चमच तेलऔर थोडा पानी डालकर अच्छी तरह से हिलाएं और ढोसा जैसा बेटर बना ले।

  4. 4

    अब एक थाली को तेल से ग्रीस करके फिर उसमे बेटर डाले और 10 मिनट स्टीम करले।और लोचो तैयार।

  5. 5

    अब लोचो के सारे मसाले मिक्स करके लोचो मसाला तैयार करले।

  6. 6

    अब एक सर्विंग प्लेट में गरमा गरम लोचो डाले फिर उपर से तेल डाले फिर लोचा मसाला,सेव, प्याज और हरा धनिया डालकर ग्रीन चटनी के साथ सर्व करे। ये गरमा गरम ही अच्छा लगता है ठंडा होने पर मजा नहीं आता।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sonal Gohel
Sonal Gohel @sonal_cook_45
पर
Surat Gujarat

कमैंट्स

Similar Recipes