सोयाबीन मंचूरियन (Soyabean Manchurian recipe in Hindi)

soniya nanda
soniya nanda @cook_26090526

#MM

शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटों में
3-4 सर्विंग
  1. 200 ग्रामसोयाबीन बड़ी
  2. 2 चम्मचमैदा
  3. 2 चम्मचदही
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 1 छोटा चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  6. 2 शिमला मिर्च मिर्च
  7. 1 चम्मचसोया सॉस
  8. 1 चम्मच चिली सॉस
  9. 1 चम्मच टमाटर सॉस
  10. स्वादानुसारलाल मिर्च काली मिर्च

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटों में
  1. 1

    सोया बड़ी को नमक डालकर उबालने उसके बाद उसका पानी निकाल ले फिर मैदा नहीं लाल मिर्ची काली मिर्ची पाउडर और नमक लहसुन अदरक का पेस्ट डालकर सोयाबीन बड़ी के साथ मिक्स कर ले और उसके बाद उसे तले

  2. 2

    उसके बाद उसका मसाला बनाने के लिए कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डालें उसमें लहसुन को हल्का सा पकाएं फिर अगर डाले उसे हल्का सा पकाएं फिर प्याज़ डाले हल्का पकने के बाद शिमला मिर्ची डालें फिर टमाटर सॉस सोया सॉस चिली सॉस डाले फिर थोड़ा सा काली मिर्च पाउडर डाल के सभी को मिक्स करें फिर मैदा में पानी डालकर घोल बनाएं उसके बाद उस घोल को सोया मंचूरियन में डालकर मिलाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
soniya nanda
soniya nanda @cook_26090526
पर

Similar Recipes