गुजराती वघारेली खिचड़ी

Ruchika Anand
Ruchika Anand @FYS_feed_your_soul
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपचावल
  2. 2 स्पूनचना दाल
  3. 2 स्पूनलाल मैसूर दाल
  4. 2 स्पूनमूंग छिलका दाल
  5. चुटकीभर हींग
  6. 2कटी हरी मिर्च
  7. 1 स्पूनकटा हरा धनिया
  8. 4,5करीपत्ता
  9. 1प्याज़ कटा हुआ
  10. 1 स्पूनलहसुन का पेस्ट
  11. 1टमाटर कटा हुआ
  12. 1आलू कटा हुआ
  13. 1शिमला मिर्च कटी हुई
  14. 1गाजर कटी हुई
  15. 1/2 कपबीन्स कटी हुई
  16. 1/2 कपगोभी कटी हुई
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 4लौंग
  19. आवश्यकतानुसार देसी घी
  20. 2तेजपत्ता
  21. आवश्यकतानुसार पानी
  22. 1 स्पूनजीरा
  23. 1/2 स्पूनराई
  24. 1 स्पूनहल्दी पाउडर
  25. 1/2 स्पूनजीरा पाउडर
  26. 1 स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  27. 1चक्री फूल
  28. 1जावित्री
  29. 2छोटी इलायची
  30. 1 टुकड़ादालचीनी
  31. 1 स्पूनधनिया पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मसाला खिचड़ी बनाने के लिए चावल,दालों को १/२ घंटा भिगो कर रखें।

  2. 2

    एक कपड़े में खड़े मसाले बांध कर रखे अब कुकर में चावल, दाल डालकर पानी मिला कर कपड़े की पोटली कुकर में रखें।

  3. 3

    नमक,हल्दी,घी डालें और 4 व्हिस्ल तक पकाएँ।

    कुकर खोलने पर पोटली निकाल देगे ताकि मसालों का फ्लेवर खिचड़ी में मिक्स हो जाए।

  4. 4

    अब पैन में देसी घी डालकर हींग,जीरा,राई तड़क लेगे।

    करी पत्ता कटे प्याज़,हरी मिर्ची,लहसुन का पेस्ट भून लेगे फिर टमाटर मैश होने तक भूनें

  5. 5

    धनिया, जीरा पाउडर मिक्स कर देगे अब हम सभी सब्जियों को डालें और गलने तक पकाए।

  6. 6

    अब हम सभी सब्जियों को गला कर हींग, नमक,हल्दी,कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर भी मिला देगे और पकी हुई खिचड़ी भी मिक्स कर पकाएंगे और हमारी मसाला खिचड़ी बन कर तैयार है इसे हम हरे धनिए से गार्निश कर दही के साथ सर्व करेगे.

  7. 7

    सर्व करने से पहले हम खिचड़ी में देसी घी मिलाकर सर्व करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchika Anand
Ruchika Anand @FYS_feed_your_soul
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesGujarati Masala Khichdi