चीज़ प्याज़ का पराठा (Cheese pyaz ka paratha recipe in Hindi)

Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214

#pyaz
#sep
मैंने बारीक कटे हुए प्याज़ में ओट्स और कसी हुई चीज़ और पनीर मिलाकर परांठे बनाये जो कि बच्चों को तो बहुत ही पसंद आते हैं

चीज़ प्याज़ का पराठा (Cheese pyaz ka paratha recipe in Hindi)

#pyaz
#sep
मैंने बारीक कटे हुए प्याज़ में ओट्स और कसी हुई चीज़ और पनीर मिलाकर परांठे बनाये जो कि बच्चों को तो बहुत ही पसंद आते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२०_२५ मिनट
२_
  1. 1 कपआटा
  2. 1 चम्मच तेल
  3. 1/2 चम्मचअजवाइन
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. 1/2 कप पानी
  6. 2पयाज़ बारीक कटा हुआ
  7. 2 चम्मच ओटस
  8. 2 चम्मचकसी हुई चीज़
  9. 2 चम्मच मैश पनीर (आप्शनल)
  10. 1 चम्मचचाट मसाला पाउडर
  11. 1 चम्मचनमक
  12. 1 चम्मचपुदीना पाउडर
  13. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. आवश्यकतानुसार पंराठा सेंकने के लिए घी या (तेल)

कुकिंग निर्देश

२०_२५ मिनट
  1. 1

    आटा में स्वादानुसार नमक, अजवाइन और १_चंमच तेल डाल कर मिला लें और जरूरत के हिसाब से पानी मिलाकर आटा गूंथ लें

  2. 2

    प्याज को छीलकर बारीक काट लें चीज़ को कधूकस कर ले और हरी मिर्च को बारीक काट लें

  3. 3

    एक प्लेट में कटा हुआ प्याज,मैश किया हुआ पनीर और कसी हुई चीज़, हरी मिर्च, स्वादानुसार नमक, चाट मसाला पाउडर, पुदीना पाउडर,चिली फ्लेक्स मिलाकर स्टंफिंग तैयार करें

  4. 4

    गूंथे हुए आटे से लौंग बना कर पराठा बेल कर प्याज़ की स्टफिंग भर कर हल्के हाथ से बेल कर घी लगाकरपरांठा सेंक लें

  5. 5

    तैयार चीज़ प्याज़ के पंराठे को मनचाहे शेप में काट कर दही,चटनी,अचार के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214
पर

Similar Recipes