ब्रेड रोल (bread roll recipe in hindi)

Neela Sharma
Neela Sharma @cook_26141316

#UD

शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. 4-5आलू उबलते हुए
  2. ब्रेड
  3. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  4. 1-2गाजरकिसी हुई
  5. 1प्याज बारीक कटी हुई
  6. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च
  7. ½ छोटा चम्मचगरम मसाला
  8. 1 छोटी चम्मचचाट मसाला
  9. ½ छोटी चम्मचअमचूर
  10. नमक-स्वादानुसार
  11. हरा धनिया-थोडा
  12. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    आलू उबाल कर मैश कर ले। फिर उसमे टमाटर, गाजर,प्याज, व सारे मसाले मिला ले।

  2. 2

    अब एक बर्तन मे पानी लेकर ब्रेड उसमे भिगा कर अच्छे से निचोड ले और ब्रेड के किनारे हटा दे।

  3. 3

    आलू का मसाला तैयार किया है उसे अच्छे से भरकर रोल कर ले।

  4. 4

    फिर तेल गर्म करके डीप फ्राई कर ले। और चटनी या सॉस के साथ सर्व करे।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neela Sharma
Neela Sharma @cook_26141316
पर

Similar Recipes