आलू दम (Aloo Dum recipe in Hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1/2 किलो कचचा आलू
  2. 1 चमचमिर्च पाउडर
  3. 1 चमचहलदि पाउडर
  4. 1 चमचधनिया पाउडर
  5. 4पयाज
  6. 1-2 चमच दही
  7. 1 चमचलहसुन पेसट
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम आलू को छील कर धो लेगें आलू को काटना नहीं है उसे पुरा ही बनाएंगे ईसलीये आलू का आकार छोटी ही ले

  2. 2

    अब कढ़ाई मे तेल गर्म कर के उसमें आलू को हलका भुनेनगे अब आलू हमारा हलका भुन जाऐ तो आलू को निकाल ले

  3. 3

    अब कढ़ाई मे तेल डाल कर उसमें कटा पयाज, जीरा, तेजपत्ता, डाल कर भुने

  4. 4

    जब प्याज़ हलका भुन जाऐ तो उसमें सारे मसाले जो उपर बताया है बो डाल कर भुने

  5. 5

    फिर मसाले भुनने के बाद उसमें दही डाल कर भुने फीर मसाले में गरम मसाला डाल कर भुने

  6. 6

    जब मसाले भुन जाऐ तो उसमें पानी डाल दे जितना मोटी या पतली ग्रेभी आपको रखनी है

  7. 7

    अब कढ़ाई से ग्रेभी को कुकर में डाल कर उसमें भुना आलू डाल कर 1,2 सिटी लगा दे कयोकि आलू बरे है तो आलू थोड़ा गलने तक सिटी लगा के दम लगने दे

  8. 8

    तैयार है हमारा दम आलू की सब्जी ईसे धनी या पत्ती से सजा दे..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes