स्पेशल आलू के गुलाब जामुन (special aloo ke gulab jamun recipe in Hindi)

sita jain
sita jain @cook_25902650

#sep#aloo

शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2 लोगों के लिए
  1. 200 ग्रामआलू
  2. 4स्लाइस ब्रेड
  3. 100 ग्रामशक्कर
  4. 1/2इलायची

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    हम आलू से बहुत तरह के नए नए व्यंजन बना सकते हैं आलू हमारा सब्जियों का राजा है

  2. 2

    सर्वप्रथम आलू लेंगे फिर उनको कुकर में उबाल लेंगे उबालने के बाद उनको छील लेंगे फिर उन आलू को अच्छी तरह मिला कर एक बाउल में रख लेंगे

  3. 3

    अब ब्रेड लेंगे ब्रेड को आलू में मिला देंगे दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे इसमें इलायची डाल देंगे फिर उनकी छोटी-छोटी गोलियां बनाएंगे

  4. 4

    गोलियां बनानें के बाद उनको एक बाउल में रख देंगे अब गुलाब जामुन के लिए चाशनी बनाएंगे

  5. 5

    सबसे पहले कढ़ाई लेंगे कढ़ाई में शक्कर डालेंगे शक्कर डालने के बाद उसमें पानी डाल देंगे जितनी शक्कर भीग जाए उसको तब तक उबालें ले जहां तक एक तार की चाशनी ना आ जाए

  6. 6

    उसके बाद चाशनी को बंद कर दे अब कढ़ाई लेंगे कढ़ाई में घी डालकर उसमें छोटे-छोटे आलू के गुलाब जामुन डालेंगे उनको ब्राउन होने तक सेंक लेंगे सीख जाने के बाद उनको निकाल लेंगे अमूल गुलाब जामुन को चाशनी में डाल देंगे आपके आलू के गुलाब जामुन स्वादिष्ट महक दार बन जाएंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
sita jain
sita jain @cook_25902650
पर

Similar Recipes