चिली पोटैटो क्रिस्पी (Chilli potato crispy recipe in hindi)

Shailaja
Shailaja @cook_21799892

#Family #mom special week-2

चिली पोटैटो क्रिस्पी (Chilli potato crispy recipe in hindi)

1 कमेंट

#Family #mom special week-2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
4-5 सर्विंग
  1. 300 ग्रामआलू
  2. 6-7हरी मिर्च
  3. 2शिमला मिर्च
  4. 2प्याज
  5. 2 चम्मचसोया साॅस
  6. 1 चम्मचटोमैटो साॅस
  7. 1/4 चम्मचओरिगॅनो
  8. 1/4चिली फ्लेक्स
  9. 8-10लहसुन की कली
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  12. 2-3 चम्मच कॉर्न फ्लोर

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले आलू धोकर लम्बे -लम्बे टुकड़ों में काट लें ।

  2. 2

    अब एक पतीले में पानी उबलने रखे और पानी उबलने पर उसमें कटे हुए आलू के टुकड़े डालकर उसको सिर्फ एक उबाल आने दीजिए और तुरंत उतार कर छलनी में डालकर रखे ताकि उसका पूरा पानी निकल जाये ।

  3. 3

    इधर तब तक शिमला मिर्च प्याज काट कर रखे ।

  4. 4

    अब आलू को एक प्लेट में निकाल ले फिर उसमें काॅर्न फ्लोअर छिडककर मिला ले और उसे अब कढाई में तेल डालकर उसे अच्छी तरह से फ्राई कर ले ।

  5. 5

    अब कढाई में तेल डालकर उसमें शिमला मिर्च, प्याज और हरी मिर्च डाले ।थोड़ा सा चलाइये, अब उसमें सोया साॅस, टोमैटो साॅस ओरिगॅनो चिली साॅस, चिली फ्लैक्स,लहसुन और नमक डालकर अच्छी तरह से भुन ले फिर गरम मा गरम परोसे चिली पोटॅटो।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shailaja
Shailaja @cook_21799892
पर

Similar Recipes