पनीर करी (paneer curry recipe in Hindi)

Tripti Gautam
Tripti Gautam @TriptiGautam_2487
Agra
शेयर कीजिए

सामग्री

१/२ घंटा से कम
  1. 250गरम पनीर
  2. 3बड़ा प्याज़
  3. 3टमाटर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 चम्मचहल्दी पाउडर-
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 3हरी इलायची
  8. 3लौंग
  9. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  10. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  11. आवश्यकतानुसारसरसो तेल
  12. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  13. 1/2 चम्मचकला नमक
  14. आवश्कता अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

१/२ घंटा से कम
  1. 1

    सबसे पहले पनीर को काट कर उसमे थोड़ा नमक,हली पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर थोड़ा दाल कर मिला लें।

  2. 2

    फिर १० मिनट बाद इसे फ्राई कर लें।

  3. 3

    फिर प्याज़ को दरदरा ग्रैंड कर लें।एक कढ़ाई ले उसमे तेल डाल कर गरम करे।फिर उसमे कुटा हरी मिर्च, लौंग, प्याज़ का पेस्ट डाल।कर तेज आंच पर पकाएं।

  4. 4

    फिर उसमे टमाटर का पेस्ट डालें फिर उसका पानी सूखने तक पकाएं।

  5. 5

    फिर उसमे सभी मसाले डाल।कर अच्छे से तेल।निकालने तक पकाएं।

  6. 6

    फिर उसमे दोनों नमक।थोड़ा डाले अपनी स्वादनुसार।

  7. 7

    फिर पानी डाल कर थोड़ा ग्रेवी बना लें।फिर उसमे पनीर क्यूब्स दाल कर थोड़ा पका लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tripti Gautam
Tripti Gautam @TriptiGautam_2487
पर
Agra

Similar Recipes