ग्रिल्ड पनीर मुगलई करी (grilled Paneer mughlai curry recipe in hindi)

Cook With Neeru Gupta
Cook With Neeru Gupta @cook_9019151
Abohar (Punjab)

ग्रिल्ड पनीर मुगलई करी (grilled Paneer mughlai curry recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामटमाटर
  2. 50 ग्रामकाजू
  3. 20 ग्राममगज
  4. 1/2 चम्मचखसखस
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1/4 कपपानी
  7. 3 चम्मचघी
  8. 2तेजपत्ता
  9. 1बड़ी इलायची
  10. 1 टुकड़ादालचीनी
  11. 1लौंग
  12. 6-7साबुत काली मिर्च
  13. 1/2 चम्मचजीरा
  14. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  16. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  17. 1/2 चम्मचनमक
  18. 1/4 चम्मचहींग
  19. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  20. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  21. ग्रिल्ड पनीर बनाने के लिए
  22. 200 ग्रामपनीर
  23. 1 चम्मचघी
  24. 2 चम्मचटॉमेटो सॉस
  25. 1/4 चम्मचनमक
  26. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  27. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पैन में टमाटर, काजू, मगज, खसखस, हरी मिर्च और पानी डालकर 4 - 5 मिनट मध्यम आंच पर उबाल ले |

  2. 2

    अब मिक्सर जार में डालकर पेस्ट बना ले |

  3. 3

    पेस्ट बनकर तैयार है |

  4. 4

    अब कढ़ाई में घी डालकर गर्म करें और तेज पत्ता, काली मिर्च, बड़ी इलायची, दालचीनी, लौंग डालकर हल्का भून ले |

  5. 5

    जीरा डालकर हल्का भून लें |

  6. 6

    अब हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर और हींग डालकर भून लें |

  7. 7

    मसाला भून जाने पर तैयार किया हुआ टमाटर हरी मिर्च का पेस्ट डाल कर 4 - 5 मिनट मध्यम आंच पर भून ले |

  8. 8

    4 - 5 मिनट के बाद मसाले से घी अलग हो जाएगा अब गैस बंद कर दे | मुगलई करी बनकर तैयार है अब इस करी में कसूरी मेथी और गरम मसाला डालकर मिलाएं |

  9. 9

    ग्रिल्ड पनीर बनाने के लिए एक बाउल में नमक, लाल मिर्च, हल्दी और टॉमेटो सॉस डालकर मिलाएं |

  10. 10

    अब पनीर के कटे हुए पीस को 15 मिनट के लिए मेरिनेट होने के लिए रखें |

  11. 11

    15 मिनट होने के पश्चात ग्रिल्ड पैन को गर्म करें | पनीर के कटे हुए सभी पीस को ग्रिल्ड पैन पर रखकर मध्यम आंच पर ग्रिल्ड कर ले |

  12. 12

    ग्रिल्ड पनीर बनकर तैयार है |

  13. 13

    अब तैयार की हुई बिना प्याज लहसुन की मुगलई करी में ग्रिल्ड पनीर के पीस डाल कर सर्व करें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Cook With Neeru Gupta
Cook With Neeru Gupta @cook_9019151
पर
Abohar (Punjab)
for more recipesMy you tube channelhttps://www.youtube.com/channel/UCx-jzhQq2F-0UWw-i3Ey8sQ
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes