मावा बादाम बर्फी (mawa badam barfi recipe in Hindi)

Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
हरिद्वार
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4-5सर्विंग
  1. 300 ग्राममावा
  2. 150 ग्रामचीनी
  3. 100 ग्रामबादाम
  4. 2चम्मच देसी घी

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कड़ाही मै मावा डाले और मावा को धीमी आंच पर सॉफ्ट करें. जब मावा सॉफ्ट हो जाये तब उसमे बादाम पाउडर डाले.

  2. 2

    और दोनों को मिलाये और फिर चीनी डाले. फिर सारी चीज़ो को अच्छी तरह सख्त होने तक घुमाते रहे. जब सब मिल जाये तब कड़ाही मै 1चमच्च घी मिश्रण के ऊपर डाले और मिलाये. फिर 1ऊँगली से थोड़ा सा मिश्रण को उठा कर देखे गोली बन रही है. तोह समझें की वह बर्फी बन ने के लिए तैयार है.

  3. 3

    1ट्रे को चिकना करके मिश्रण को ट्रे मै फैलाये. और अच्छी तरह एक जैसा करके उसके ऊपर बादाम की कतरन डाले. फिर जमने के लिए छोड़ दे 2-3घंटे बाद मावा बादाम की तैयार. अपनी इच्छा नुसार काटे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
पर
हरिद्वार
मुझे खाना बनाने की प्रेरणा और रुझान मेरी माँ से मिला है
और पढ़ें

Similar Recipes