छोले टमाटर मिक्स (Chole Tamatar mix recipe in Hindi)

sita jain
sita jain @cook_25902650
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
1लोगों के लिए
  1. 200 ग्रामसफेद छोले
  2. 4टमाटर
  3. 2प्याज
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 चम्मचगरम मसाला
  6. 1 चम्मचमिर्ची
  7. 1 चम्मचहल्दी
  8. 1जीरा हींग
  9. 1चम्मच दही
  10. 100 ग्रामतेल
  11. 2पीस इमली

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सर्वप्रथम कुकर लेंगे कुकर में छोले डालेंगे छोले डालने के बाद उसको आज सिटी लगाएंगे जिससे वह पूरी तरह सीज जाए फिर उनको निकाल लेंगे

  2. 2

    अब छोले की ग्रेवी बनाएंगे सबसे पहले कढ़ाई लेंगे कढ़ाई में तेल डाल देंगे उसको अच्छा गरम होने देंगे जब तेल गरम हो जाए तो उसमें जीरा राई डाल देंगे अब उसको बंद कर देंगे

  3. 3

    अब मिक्सी में टमाटर हरी मिर्ची अदरक प्याज़ दही पीस लेंगे पीस लेने के बाद उनको तेल में डाल देंगे फिर धीमी धीमी आंच पर उस इस पेस्ट को अच्छी तरह सिकाई करेंगे फिर सिखाई होने के बाद उसका तेल छूटने लग जाएगा फिर उन छोले को बनाई हुई ग्रेवी मैं डाल देंगे फिर ऊपर से थोड़ी सी इमली का पेस्ट डाल दें

  4. 4

    आपके मजेदार छोले तैयार है पंजाबी लौंग ज्यादा पसंद करते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sita jain
sita jain @cook_25902650
पर

Similar Recipes