आलू टमाटर (aloo tamatar recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
6 लोग
  1. 700 ग्रामआलू उबले हुए
  2. 200 ग्रामटमाटर
  3. 2 टेबल स्पूनतेल
  4. 1 टी स्पूनराई
  5. 1 टी स्पूनजीरा
  6. 1/4 टी स्पूनहींग
  7. 3 टी स्पूननमक
  8. 2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  9. 2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  10. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  11. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    उबले हुए आलू को छीलकर काट लेे। उसमे हल्दी, मिर्ची, धनिया और नमक डाले।

  2. 2

    कड़ाई में तेल गरम करने रखे। उसमे राई डाले। राई तीड़क जाए तब जीरा और हींग डाले।

  3. 3

    अब आलू डाल के अच्छे से मिला लें। अब टमाटर डाल के भूने।

  4. 4

    अब एक कप पानी डालके गाढ़ा होने तक पकाएं। गाढ़ा होने के बाद और दो कप पानी, गरम मसाला डाल के पकाएं। 5 मिनिट बाद गैस बंद कर ले।

  5. 5

    सब्ज़ी तैयार है । पूरी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes