टोमेटो ओट्स उपमा

Roopesh Kumar
Roopesh Kumar @cook_19850843

#GA4
#week7
#oats
#breakfast
#tomato
मैंने ओट्स का उपमा बनाना है तो बहुत हेल्दी है और फटाफट से बन जाता है

टोमेटो ओट्स उपमा

#GA4
#week7
#oats
#breakfast
#tomato
मैंने ओट्स का उपमा बनाना है तो बहुत हेल्दी है और फटाफट से बन जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15,मिनिट
2 लॉग
  1. 1 कपओट्स
  2. 1 बड़ा चम्मचतेल
  3. 1/4 चम्मचजीरा
  4. 2हरी मिर्च
  5. 6-7नीम के पत्ते
  6. 2कटे हुए टमाटर
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  9. कटी धनिया पत्ती
  10. बस नींबू का रस
  11. नमक स्वाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

15,मिनिट
  1. 1

    तेल गर्म करके राई जीरा हींग हरी मिर्च नीम के पत्ते डालकर ओट्स डालें। अभी 2 मिनिट तक पकाए।

  2. 2

    अभी उसके अंदर कटे हुए टमाटर,डी पाउडर लाल मिर्च पाउडर धनिया जीरा पाउडर गरम मसाला डालें और अच्छे से मिक्स करें दूसरी तरफ पानी उबालने के लिए रख दें।

  3. 3

    टमाटर डालकर 1 मिनट तक पकाएं फिर उबला हुआ पानी और नमक डालकर रख के ओट्स सॉफ्ट होने तक पकने दें।

  4. 4

    जब अच्छे से पूरा पानी वोट्स में लग जाए तब आप का उपमा रेडी है आप चाहे तो इसके अंदर प्यास भी डाल सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Roopesh Kumar
Roopesh Kumar @cook_19850843
पर

Similar Recipes