कड़ाई पनीर (kadai paneer recipe in Hindi)

payal varshney
payal varshney @cook_26343201
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
3-4 लोगो के लिए
  1. 2 चम्मचसाबुत धनिया-
  2. 1-चम्मच जीरा
  3. 2- टुकड़े दालचीनी
  4. 8-10काली मिर्च
  5. 5-6लौंग
  6. 2- हरी इलायची
  7. 3-4साबुत लाल मिर्च
  8. 1/2 चम्मचसौंफ
  9. 5-6 चम्मचतेल
  10. 2- कटे प्याज
  11. 4कटे टमाटर
  12. 4-5लहसुन की कली
  13. 1- प्याज बड़े टुकड़े में कटा
  14. 1- शिमला मिर्च बडे टुकड़े में कटा
  15. 1/4हल्दी पाउडर
  16. 1- चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  17. 2- चम्मच क्रीम या मलाई
  18. 250 ग्रामपनीर
  19. 1 चम्मचकसूरी मैंथी
  20. आवश्यकतानुसारहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हमें कड़ाई पनीर मसाला घर पर ही तैयार करना है। इसके लिए जो हमने खड़े मसाले लिए है, इनको एक पैन मे 2 से 3 मिनट तक भूनना है

  2. 2

    अब इन सब को ठन्डा करके सूखा पाउडर पीस के तैयार कर लो

  3. 3

    अब पनीर को टुकड़ो में काटते है। और 2 प्याज़ और टमाटर और लहसुन को काट लेते हैं

  4. 4

    अब कड़ाई गरम करके उसमें 2 चम्मच तेल डाल कर गरम करते हैं

  5. 5

    अब उसमें प्याज़ डाल कर उसको सुनहरा होने तक भूनना है

  6. 6

    जब प्याज़ भुन जाये तो टमाटर डाल कर उसको मुलायम होने तक ढक कर पकाये

  7. 7

    जब प्याज़ टमाटर भुन जाये तो इसको ठन्डा कर के मिक्सी की सहायता से बारीक प्यूरी तैयार कर ले

  8. 8

    अब 1 बड़ी प्याज़ और एक शिमला मिर्च को बडे टुकड़ो में काट ले

  9. 9

    अब उसी कढाई में 2 चम्मच तेल डाले और कटे प्याज़ और शिमला मिर्च को 1से 2 मिनट तक तेज आंच पर भूने। इसमें आधा चम्मच हल्दी और आधा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च डाल कर चलाये

  10. 10

    इनको ज्यादा मुलायम नहीं करना है। फिर जो प्यूरी तैयार की थी उसको इसमें मिला दे और हल्की आंच पर पकने दें

  11. 11

    अब इसमें 2 चम्मच पनीर मसाला जो तैयार किया था उसको डाले। और आवश्यकता अनुसार पानी डाल कर हल्की आंच पर चलाये

  12. 12

    अब एक दूसरा पैन गरम करें और उसमें 2 चम्मच घी या मक्खन डालें

  13. 13

    अब इसमें पनीर के पीस डालें और उनको भूनें। पनीर पर थोड़ा नमक और पनीर मसाला डाल कर 2-3 मिनट तक भूनें

  14. 14

    अब जो मसाला ग्रेवी पक रही थी उसमें 3 से 4 चम्मच मलाई या क्रीम डाल कर 1-2 मिनट तक पकाए। आंच हल्की ही रहने दें।

  15. 15

    स्वाद अनुसार नमक डालें और ग्रेवी में 2 चम्मच भुना पनीर डाल कर 5 मिनट तक चलाएं

  16. 16

    अब इसमें कसूरी मैंथी और हरा धनिया डाल कर अच्छे से चला कर मिलायें। गैस बन्द कर दें और आपका कड़ाई पनीर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
payal varshney
payal varshney @cook_26343201
पर

Similar Recipes