कड़ाई पनीर (kadai paneer recipe in Hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#Ga4
#week23
#kadhaipaneer
कढ़ाई पनीर भारतीय और पंजाबी खाने का बहुत ही लोकप्रिय व्यंजन है पारम्परिक भारतीय मसालो को भून कर इसे पनीर, शिमला मिर्च, प्याज और टमाटर के साथ बनाया जाता हैं इसे रोटी नान कुलचे के साथ परोसा जाता है

कड़ाई पनीर (kadai paneer recipe in Hindi)

#Ga4
#week23
#kadhaipaneer
कढ़ाई पनीर भारतीय और पंजाबी खाने का बहुत ही लोकप्रिय व्यंजन है पारम्परिक भारतीय मसालो को भून कर इसे पनीर, शिमला मिर्च, प्याज और टमाटर के साथ बनाया जाता हैं इसे रोटी नान कुलचे के साथ परोसा जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2 चम्मचसाबुत धनिया
  2. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  3. 1 इंचदालचीनी
  4. 8-10काली मिर्च
  5. 5लौंग
  6. 2हरी इलायची
  7. 3-4सूखी लाल मिर्च
  8. 1/2 चम्मचसौंफ
  9. 2 चम्मचतेल
  10. 2प्याज़
  11. 4टमाटर
  12. 8-10लहसुन की कलियां
  13. 1 इंचअदरक
  14. 2हरी मिर्च
  15. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  16. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1 चम्मचतेल
  18. 250 ग्रामपनीर क्यूब में कटा हुआ
  19. 1शिमला मिर्च चौकोर टुकड़ों में कटा
  20. 1बड़ा प्याज़ चौकोर टुकड़ों में कटा
  21. 2 चम्मचक्रीम
  22. आवश्यकतानुसार ताजा धनिया बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    कढ़ाई पनीर बनाने के लिए सबसे पहले कढ़ाई मसाला तैयार करेंगे इसके लिए गैस चालू करके कढ़ाई गरम करने रखे इसमें सुखे मसाले जैसे साबुत धनिया, साबुत जीरा, सौंफ, हरी इलायची, लौंग, दाल चीनी धीमी आंच पर खुशबू आने तक लगभग 1 से 2 मिनट तक भूनें गैस से उतार कर ठंडा होने पर मिक्सी जार में दरदरा पीस लेतैयार है कढ़ाई मसाला...

  2. 2

    एक कढ़ाई मे मध्यम आंच पर तेल गरम करें प्याज़ अदरक लहसुन हरी मिर्च डाल कर सुनहरा होने तक भूनें लगभग 3 से4 मिनट तक अब टमाटर और काजू डाल दे 2से3 मिनट तक तेज़ आंच पर पकाएं अब ढक्कन लगा कर मध्यम आंच पर 5से7 मिनट तक पकाएं अब ढक्कन खोल कर देखे टमाटर पक चुका है और साफट हो चुका है गैस बंद कर देंगे ठंडा होने दें ठंडा होने पर मिक्सी जार मे डाल कर अच्छी तरह पीस लें

  3. 3

    एक कढ़ाई मे तेल गरम करेंगे अब चौकोर टुकडे मे स्लाइस किया प्याज़ और शिमला मिर्च डाल दे दोनो को एक मिनट के लिए पका लें बहुत ज्यादा नहीं पकाना है अब इसमें हल्दी पाउडर और कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डाल दे और अच्छे से मिला दे जिससे प्याज़ और शिमला मिर्च मे अच्छा सा कलर आ जाए अब तैयार की हुए प्याज़ टमाटर का पेस्ट डाल देंगे अच्छे से मिक्स कर देंगे और माध्यम आच पर 2से3 मिनट पका लेंगे अब इसमें थोड़ा सा पानी डाल दे और पकने दें

  4. 4

    ग्रेवी गाड़ी होने पर इसमें नमक और कढ़ाई मसाला डाल देंगे अच्छे से मिला कर 2से3 मिनट पकने देंगे अब आंच धीमी कर ले और इसमे ताजी क्रीम डाल दे और अच्छे से मिक्स कर लें और थोड़ी देर पकने दें ढक्कन लगा कर

  5. 5

    अब एक कढ़ाई में 1टी स्पून तेल गरम करें इसमें पनीर के क्यूब्स डाल देंगे इसमें थोड़ा नमक और आधा चम्मच कढ़ाई मसाला डाल कर थोडी देर पका लें लगभग दो से तीन मिनट तक और एक प्लेट में निकाल ले

  6. 6

    अब ढक्कन खोल कर ग्रेवी चेक कर लें देखे की ग्रेवी तेल छोड़ने लगी है इस समय पनीर के क्यूब्स डाल दे जो कि फ्राई किया हुआ है हल्के हाथों से मिक्स कर लें अब इसके ऊपर दो टी स्पून कसूरी मेथी डाल दे और अच्छे से मिक्स कर लें अब इसे एक से दो मिनट और पकाए और आखिर में ताजा कटा हरी धनिया डाल दे गैस of बंद कर दें

  7. 7

    मजेदार कढ़ाई पनीर खाने के लिए तैयार है इसे सर्विंग बाउल में निकाल कर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes