स्पेशल राजमा चावल (Special Rajma Chawal recipe in Hindi)

Parul Varshney
Parul Varshney @cook_26350072
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोराजमा रात भर पानी में भीगे हुए
  2. 1/2 किलोचावल
  3. 4-5टमाटर
  4. 2-3प्याज
  5. आवश्यकतानुसार अदरक और लहसुन का पेस्ट
  6. 3-4हरी मिर्च
  7. 1 चम्मचमलाई
  8. 1-2तेजपात का पत्ता
  9. 1 चम्मचगर्म मसाला
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 बड़ा चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  15. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  16. 4-5करी पत्ता
  17. 4-5 टेबल स्पूनतेल या घी
  18. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले राजमा को नमक डालकर उबालेंगे।फिर टमाटर,प्याज, हरी मिर्च को मिक्सी में बारीक पीस लेंगे।

  2. 2

    गैस पर कड़ाई रखेंगे, उसमे ३टेबल स्पून घी डालेंगे।जीरा डालें।तेज पात का पत्ता और हल्दी पाउडर डालें, अदरक और लहसुन का पेस्ट डालें।अच्छे से चलाएं।फिर टमाटर प्याज़ वाली प्यूरी डालें।हल्का सा नमक डालें,और अच्छे से भूने। भूनने के बाद उसमें गर्म मसाला छोड़कर सारे मसाले और मलाई डाल दें और घी छोड़ने तक पकाएं।

  3. 3

    फिर १-२ग्लास पानी डालकर राजमा को डाल दें और हल्के घाडे होने तक पकाएं।बाद में उसमें गर्म मसाला डालकर गैस बंद कर दें।राजमा तैयार हैं।

  4. 4

    चावल बनाने के लिए चावल को १/२ घण्टे के लिए भिगो दें। एक भगोने में २ लीटर पानी डालकर उबालें।फिर चावल को अच्छे से धोकर उबले हुए पानी में डाल दें।चावल को ज्यादा ना पकाएं वरना वह अच्छे नहीं बनेंगे।बने हुए चावल को अच्छे से छलनी में पसा लें।चावलों पर एक चम्मच घी को अच्छे से लगा दें।चावल तैयार हैं।

  5. 5

    अब राजमा और चावल दोनों सर्व करने के लिए तैयार हैं।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Varshney
Parul Varshney @cook_26350072
पर

कमैंट्स

Similar Recipes