तवा सूजी उत्तपम (Semolina Uttapam Recipe In Hindi)

Tanya Tiwari Mishra
Tanya Tiwari Mishra @mishra_04022020
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 2 कपपिसे चावल (360 ग्राम)
  2. 1 कपसूजी (180 ग्राम)
  3. 2 टी स्पूननमक
  4. 1प्याज
  5. 1टमाटर
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1/2 स्पूनहींग
  8. 1 कपदही

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    चावल सूजी और दही डाल के सबका पेस्ट बना लें उसके बाद उसे दस मिनट के लिए रहने दे उसमे पानी बैटर बनने में जितना लगता है उठना आप उसे करे उसके बाद उसको 15मिनट के लिए एक तरफ कर दे।

  2. 2

    तवा गर्म करके उसे चिकना करने के लिए तेल डाल दें। जब तेज गर्म हो जाए, तो उस पर हल्का पानी छिड़कें और एक कप मिश्रण उस पर डालें उसे हल्का फैलाएं, जब किनारे हल्के से भूरे होने लग जाएं, तो उसके चारों और तेल डाल दें।

  3. 3

    उत्तपम को दोनों तरफ से सेकने के बाद उसके बारीक कटा ऊपर प्याज, टमाटर, और हरी मिर्च डाल लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tanya Tiwari Mishra
Tanya Tiwari Mishra @mishra_04022020
पर

Similar Recipes