नूडल्स (noodles recipe in Hindi)

Sanjana Gupta
Sanjana Gupta @cook_26079998
मैं दिल्ली में जहांगीर पुरी से हूं।

#sep
#noodles
आज मैंने चाऊमिन बनाई है। जो कि घर में सब को बहुत पसंद है । बड़े भी और बच्चे भी बड़े शौक से खाते हैं । इसलिए मैंने चाऊमिन बनाई हो और इसमें खूब सारी सब्जियां भी इस्तेमाल की है जोकि सेहत के बहुत अच्छी होती है।

नूडल्स (noodles recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#sep
#noodles
आज मैंने चाऊमिन बनाई है। जो कि घर में सब को बहुत पसंद है । बड़े भी और बच्चे भी बड़े शौक से खाते हैं । इसलिए मैंने चाऊमिन बनाई हो और इसमें खूब सारी सब्जियां भी इस्तेमाल की है जोकि सेहत के बहुत अच्छी होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25,30 मिनट।
10 लोग।
  1. 300 ग्रामचाऊमिन।
  2. 1-2शिमला मिर्च।
  3. 7,8बीन्स।
  4. 1प्याज बारीक कटा हुआ।
  5. 100 ग्रामपत्तागोभी।
  6. 2-3पीली गाजर।
  7. 2 चम्मचसोया सॉस।
  8. 2 चम्मचव्हाइट सिरका ।
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर।
  10. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर।
  11. 1 चम्मचअजीनोमोटो।
  12. स्वादानुसारनमक ।
  13. 4 चम्मचरिफाइंड ऑयल आवश्यकता अनुसार।

कुकिंग निर्देश

25,30 मिनट।
  1. 1

    एक पतीले में पानी गर्म करने के लिए रख दे अब इसमें चाऊमिन दो चम्मच रिफाइंड तेल को डाल कर उबाल आने तक छोड़ दे।

  2. 2

    जब यह उबल जाए तो इसे बाहर निकाल ले थोड़ी देर हवा लगने दे।

  3. 3

    अबे कढ़ाई में तेल गर्म होने के लिए रख दें। इसमें सभी कटी हुई सब्जियां डाल दे 5 मिनट के लिए पकाएं ।

  4. 4

    अब इसमें चाऊमिन डाल दे। सोया सॉस सिरका लाल मिर्च काली मिर्च नमक अजीनोमोटो डालकर अच्छे से मिला ले।

  5. 5

    आप हमारी चाऊमिन खाने के लिए बिल्कुल तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sanjana Gupta
Sanjana Gupta @cook_26079998
पर
मैं दिल्ली में जहांगीर पुरी से हूं।
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है । और मुझे नई नई डिश बनाने का बहुत शौक है। और खाना बनाने से मुझे बहुत खुशी मिलती है और खाना बनाना मुझे बहुत-बहुत पसंद है।❤️❤️❤️😍😍😍😘😘😘😘
और पढ़ें

Similar Recipes