रेस्टोरेंट स्टाइल चाऊमिन (restaurant style chowmein recipe in Hindi)

Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981

#mys#b
आज हम बनाने जा रहे हैं स्टील फूड रेस्टोरेंट स्टाइल चाऊमिन इसमें हम कुछ देसी स्टाइल का ट्विस्ट देंगे

रेस्टोरेंट स्टाइल चाऊमिन (restaurant style chowmein recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#mys#b
आज हम बनाने जा रहे हैं स्टील फूड रेस्टोरेंट स्टाइल चाऊमिन इसमें हम कुछ देसी स्टाइल का ट्विस्ट देंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
तीन लोक
  1. 200 ग्राम चाऊमिन
  2. 1गाजर
  3. 1शिमला मिर्च
  4. 1 कटोरीबारीक लंबा कटा हुआ बंद गोभी
  5. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  6. 3 चम्मचसोया सॉस
  7. 2 चम्मचसिरका
  8. 3 चम्मचटमाटर सॉस
  9. 1 चम्मचचिली सॉस
  10. 2 चम्मचपिज़्ज़ा सॉस
  11. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  12. 2हरी मिर्च कटी हुई
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. आवश्यकतानुसाररिफाइंड ऑयल
  15. 1/2 चम्मच अजीनोमोटो
  16. 1 चम्मचअदरक बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में चार गिलास पानी गैस पर खोलने रखें जब पानी खोल जाए तब एक चम्मच नमक दो चम्मच रिफाइंड ऑयल डालकर अपने न्यूडल्स से डालें और 5 मिनट तक खोला आने दे 5 मिनट बाद गैस को बंद करते किसी छन्नी में नूडल्स को निकाले हैं पानी निकालने के बाद में सादा पानी से धो लें और 3 चम्मच रिफाइंड डालकर एक प्लेट में फैला ले

  2. 2

    शिमला मिर्च को बारीक लंबे आकार में कांटे गाजर को बार एक लंबे आकार में कांटे हरी मिर्च और बंद गोभी भी बारीक काट कर रख ले

  3. 3

    एक कटोरी में सिरका सोया सॉस चिली सॉस टमाटर सॉस पिज़्ज़ा सॉस डालकर मिलाएं

  4. 4

    गैस पर लोहे की कढ़ाई गर्म होने रखें और रिफाइंड डालकर चारों तरफ कढ़ाई को ग्रीस कर ले फिर दो चम्मच रिफाइंड डालकर उसमें हरी मिर्च बारीक कटा हुआ अदरक डालकर शिमला मिर्च गाजर बंद गोभी डालकर 5 मिनट चलाएं गैस तेज रहनी चाहिए

  5. 5

    इसके बाद अपनी बनी हुई सॉस अजीनोमोटो गरम मसाला और काली मिर्च डालें और चाऊमिन डालकर चम्मच से और एक कांटे की सहायता से चलाएं और स्वाद अनुसार नमक डाल देंगे गैस तेज रहनी चाहिए नहीं तो सब्जियां अपना पानी छोड़ देंगे

  6. 6

    हमारी रेस्टोरेंट्स स्टाइल नूडल्स बनकर तैयार है इन्हें गर्म गर्म सर्व करते हैं मैंने चार पांच पीस गाजर और चार पांच पीस शिमला मिर्च के भी रहने दिए थे उससे ऊपर से सजाते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981
पर
आई लव कुकिंग खाना बनाना मेरा पैशन है
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes