चीज़ आलू पिज़्ज़ा (Cheese Aloo Pizza Recipe In Hindi)

Tanya Tiwari Mishra
Tanya Tiwari Mishra @mishra_04022020
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
2 लोग
  1. 2 कपमैदा
  2. 3आलू
  3. 1प्याज़ बारीक कटा हुआ
  4. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  5. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ती
  7. 2चीज़ क्यूब
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट।
  11. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए।

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू उबाल ले और उसको ठंडा होने पर चील करके मिक्स करे मैदे के साथ।अब आप उसमे सारी सामग्री डाले। धनिया पत्ती टमाटर प्याज़ लाल मिर्च हरी मिर्ची नमक स्वादानुसार सबको मिला करके एक डफ बना ले अब इसको रोटी की तरह बेल ले या फिर हाथ से ही धीरे धीरे दबा दे।।अब उसमे आप चीज़ के क्यूब काट कर उसपर लगा ले ।

  2. 2

    अब आप एक रोटी और बना के उसके ऊपर रखें और चरो और से उसको दबा के बंद कर दे और उसको त्रिकोण आकार में काटे।और फिर से एक त्रिकोण के डफ को चारो ओर से दबाए।

  3. 3

    अब गर्म तेल करे और उसमे आप इनको तल करके ब्राउन होने तक पकाएं। ऐसा ही और बना के उनकी आप तल ले। आपका चीज़ आलू पिज़्ज़ा तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tanya Tiwari Mishra
Tanya Tiwari Mishra @mishra_04022020
पर

Similar Recipes