चीज़ बर्स्ट पिज़्ज़ा(cheese burst pizza recipe in hindi)

Rekha Upadhyay
Rekha Upadhyay @rekh

चीज़ बर्स्ट पिज़्ज़ा(cheese burst pizza recipe in hindi)

2 कमैंट्स
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250ग्राम मैदा
  2. 1कटी हुई शिमला मिर्च
  3. 1कटा हुआ प्याज
  4. थोड़ा सा मटर
  5. 250ग्राम चीज़
  6. शेजवान चटनी
  7. पिज़्ज़ा सॉस
  8. 1 कटोरीदही
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 1क्यूब बटर
  11. 1 चमचसोडा
  12. 1 चमचबेकिंग पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदे में दही, नमक, सोडा, बेकिंग पाउडर डालकर मिक्स करे । अब उसमे थोड़ा सा पानी डालकर आटे की तरह गूंथ लें।

  2. 2

    अब मैदे का एक बड़ा हिस्सा करके रोटी की तरह बेल ले।और एक छोटा हिस्सा लेके बेल ले।
    और🍴 फोर्क की मदद से उसमे छेद करे ।

  3. 3

    अब उसके बड़े हिस्से मे चीज़ डालके छोटे हिस्से से ढक दें और साइड से चिपका ले उसे और एक बार फिर उसमे छेद करे।
    नोट: छेद करना बहुत जरूरी हैं।

  4. 4

    अब उसके ऊपर शेजवान चटनी और पिज़्ज़ा सॉस डालें ।
    नोट : शेजवान चटनी और पिज़्ज़ा सॉस अपने स्वाद अनुसार डाले
    अब उसपे थोड़ा सा चीज़ डाले और फिर प्याज, शिमला मिर्च और मटर से सजा ले। और अब ढेर सारा चीज़ डाले।

  5. 5

    अब तवा गरम करके उसपे बटर लगाए। और पिज़्ज़ा रख दे और एक प्लेट से उसे ढक दे । 6-7 मिनिट तक अच्छे से पकाएं । ऊपर का चीज़ मेल्ट होना चाहिए और नीचे का मैदे का रोटी पक जाना चाहिए।

  6. 6

    गरमा गरम एकदम बाजार जैसा पिज़्ज़ा तयार है । इसके छोटे छोटे टुकड़े करके सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rekha Upadhyay
पर

Similar Recipes