अदरक का हलवा (Ginger Halwa Recipe In Hindi)

Komal Nanda
Komal Nanda @cook_18590117

#SEP#AL अदरक हमारे लिए बहुत फायदेमंद है, सर्दी ,जुखाम ,से बचाता है ,सर्दियों में खाने वाला हलवा ,( जो गाजर के हलवे से भी फायदेमंद है,) ( अदरक का हलवा ) हेल्दी एंड टेस्टी ,हमारी इम्यूनिटी बढ़ाता है

अदरक का हलवा (Ginger Halwa Recipe In Hindi)

#SEP#AL अदरक हमारे लिए बहुत फायदेमंद है, सर्दी ,जुखाम ,से बचाता है ,सर्दियों में खाने वाला हलवा ,( जो गाजर के हलवे से भी फायदेमंद है,) ( अदरक का हलवा ) हेल्दी एंड टेस्टी ,हमारी इम्यूनिटी बढ़ाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25min
5 सर्विंग
  1. 1 कपअदरक कद्दूकस किया हुआ
  2. 1 कपगुड
  3. 1/2 कपचीनी
  4. 1 कपगेहूं का आटा
  5. 3 चम्मचदेशी घी
  6. 1 चम्मचसोंठ का पाउडर
  7. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  8. 5 कपपानी
  9. 7-8बादाम कटे हुए
  10. 8-10मखाना कटा हुआ
  11. 3 चम्मचगरी का बुरादा
  12. 2 चम्मचताजा नारियल कद्दूकस किया हुआ

कुकिंग निर्देश

25min
  1. 1

    फ्राई पेन में 5 कप पानी डालेंगे, गुड डालेंगे, चीनी डालेंगे, सोंठ पाउडर डालेंगे, इलायची पाउडर डालेंगे, हिला देंगे अच्छे से, अब दूसरा फ्राई पैन लेंगे, घी डालेंगे, कद्दूकस किया हुआ अदरक डालेंगे, अच्छे से चलाएंगे, अब गेहूं का आटा डाल देंगे,अच्छे से चलाएंगे।

  2. 2

    आटा मिलाकर अच्छे से चलाएंगे, कटे हुए बादाम,मखाना डाल देंगे,अब गुड वाली चाशनी, डाल कर अच्छे से चला देंगे गुठली ना पड़े, अच्छे से चलाएंगे पानी सुखाने तक।

  3. 3

    थोड़ा गाढ़ा होने लगेगा जब पानी सूखने लगेगा, गरी का बुरादा तीन चम्मच डाल कर चला देंगे, थोड़ा सा ताजा नारियल कद्दूकस कर डाल देंगे, हलवा बन कर तैयार है,खाने में बहुत टेस्टी है,हेल्दी है,बड़े से लेकर छोटों को बहुत पसंद आयेगा।

  4. 4

    टेस्टी, हेल्दी,हलवा सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Komal Nanda
Komal Nanda @cook_18590117
पर

Similar Recipes