इम्यूनिटी बूस्टर चटपटी चटनी (Immunity Booster Chatpati Chutney Recipe In Hindi)

Rooma Srivastava
Rooma Srivastava @srivastavarooma
Kolkata

#Sep
#AL
करी पत्ता के साथ हरी मिर्च, अदरक ,लहसुन, प्याज और टमाटर से मिलकर बनी यह चटपटी चटनी हमारे इम्यूनिटी पावर को बढ़ाती है। यह चटनी झटपट बन जाती है, सब्जी की अनुपस्थिति में भी इस चटनी के साथ हम चपाती, पराठा या चावल - दाल आराम से खा सकते हैं। आप भी इसे जरूर बनाएं ।

इम्यूनिटी बूस्टर चटपटी चटनी (Immunity Booster Chatpati Chutney Recipe In Hindi)

#Sep
#AL
करी पत्ता के साथ हरी मिर्च, अदरक ,लहसुन, प्याज और टमाटर से मिलकर बनी यह चटपटी चटनी हमारे इम्यूनिटी पावर को बढ़ाती है। यह चटनी झटपट बन जाती है, सब्जी की अनुपस्थिति में भी इस चटनी के साथ हम चपाती, पराठा या चावल - दाल आराम से खा सकते हैं। आप भी इसे जरूर बनाएं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
6 -7 लोग
  1. 1 कप ताजा मुलायम करी पत्ता
  2. 4-5कली लहसुन की
  3. 1मध्यम आकार का प्याज
  4. 1मध्यम आकार का टमाटर
  5. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 5-6हरी मिर्च
  7. 1/2 कपदही
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 2 टी स्पून तेल
  10. 1/2 टी स्पूनराई या काली सरसों

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    करी पत्ता को पानी से धोकर अच्छे से साफ कर लेंगे ।

  2. 2

    हरी मिर्च,प्याज, लहसुन, अदरक और टमाटर को धोकर, चित्र के अनुसार काट लेंगे।

  3. 3

    कड़ाही में एक चम्मच तेल डाल कर थोड़ा गर्म करेंगे फिर लहसुन, अदरक, प्याज और हरी मिर्च को उस में डालकर 1 मिनट के लिए भूनें। साथ में नमक भी डाल दें। टमाटर डालकर 30 सेकंड चलाएं फिर गैस बंद कर दें।

  4. 4

    जब यह थोड़ा ठंडा हो जाए तो इसमें करी पत्ता भी डाल दें और पीस लें ।

  5. 5

    यह चटनी ऐसे भी खाई जा सकती है।

  6. 6

    अब इसमें दही डालकर अच्छे से मिला लें ।

  7. 7

    तड़का बनाने के लिए एक कलछी में एक चम्मच तेल गर्म करें, इसमें राई या काली सरसों डालें जब सरसों चटकने लगे तो करी पत्ता और हरी मिर्च डालकर गैस बंद कर दें।

  8. 8

    तड़के को चटनी में मिला दें।

  9. 9

    चटपटी चटनी तैयार है इसे रोटी,पराठे, इडली या पकौड़े के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rooma Srivastava
Rooma Srivastava @srivastavarooma
पर
Kolkata

Similar Recipes