पालक चीज़ रोल (Palak cheese roll recipe in hindi)

BIOLOGY CLASSES BY VINITA MISRA
BIOLOGY CLASSES BY VINITA MISRA @cook_26122307
Mumbai

#sep
#Al पालक चीज़ रोल आज मैंने फर्स्ट टाइम ट्राई किया है यह खाने में बहुत ही अच्छे लगते हैं बच्चों को पालक खिलाने का एक आसान तरीका शायद आपको भी अच्छा लगे

पालक चीज़ रोल (Palak cheese roll recipe in hindi)

#sep
#Al पालक चीज़ रोल आज मैंने फर्स्ट टाइम ट्राई किया है यह खाने में बहुत ही अच्छे लगते हैं बच्चों को पालक खिलाने का एक आसान तरीका शायद आपको भी अच्छा लगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 लोग
  1. 100 ग्रामपालक की पत्तियां धुली हुई
  2. 2कली लहसुन
  3. 4स्लाइस ब्रेड
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1"अदरक
  6. 1-2प्याज
  7. 50 ग्रामपनीर
  8. 1टमाटर
  9. 1नींबू
  10. 1/2टेबल स्पूनकॉर्न फ्लोर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पालक चीज़ रोल बनाने के लिए पालक की पत्तियों को को साफ कर पैन में थोड़ा रिफाइंड ऑयल डालकर लहसुन थोड़ी हरी मिर्च अदरक प्याज़ और पालक को डालकर 5 मिनट तक पकाएं ठंडा होने पर इसको मिक्सी में पीस लें

  2. 2

    फिर ब्रेड केस्लाइस को मिक्सी में पीस लें और उसका ब्रेड गेम्स तैयार करें और यह पालक वाले पेस्ट में मिला ले इसमें से थोड़ा सा नमक मिला ले और पनीर की छोटी-छोटी पीस काटते हैं फिर एक लोई बनाकर के बीच में पनीर का टुकड़ा रख़े ऐसेलोई तैयार करें

  3. 3

    फिर कढ़ाई में रिफाइंड ऑयल डाल कर गर्म होने होने दे जब गर्म हो जाए तो इसमें यह पालक चीज़ बॉल्सडाल दें और 10 मिनट तक इनको पकाएं और इन चीज़ पालक बॉल्स को प्लेट में निकाल कर प्याज़ टमाटर और नींबू के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
BIOLOGY CLASSES BY VINITA MISRA
पर
Mumbai
मुझे नई नई डिश बनाकर और उन से मिली हुई तारीफ मुझे आगे कुछ नया ट्राई करने की प्रेरणा देती है
और पढ़ें

Similar Recipes