मसूर दाल के चटपटे पकौड़े

Nilima Kumari
Nilima Kumari @chef_Nilima__Kumari
शेयर कीजिए

सामग्री

4 सर्विंग
  1. 250 ग्राममसूर दाल(भिगोया हुआ)
  2. 1/2 इंचअदरक
  3. 5-6हरी मिर्च या अपने स्वादानुसार
  4. 5-6कलियाँ लहसुन का
  5. 2प्याज़ बारीक़ कटा
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी
  8. 1 छोटा चम्मचचाट मसाला
  9. स्वादानुसारकाला नमक
  10. 2 चम्मचबारक कटा धनिया पत्ता
  11. 1/4 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर (ऑप्शनल हैं)
  12. आवश्यकता अनुसारसरसों तेल (तलने के लिए)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दाल को अच्छे से पानी से साफ कर भिगो कर ले लें,

  2. 2

    और अब दाल को एक मिक्सर ज़ार में दें, और 2 चम्मच के लगभग भिगोये हुए दाल को बचा कर रख लें, और अब साथ ही साथ अदरक, लहसुन और 3 हरी मिर्च को भी दें और सभी को अच्छे से दरदरा पीस कर पेस्ट बना लें, और अब फिर 2-3 हरी मिर्च को बारीक़ कटा, प्याज, धनिया पत्ता, हल्दी -नमक, काला नमक, चाट मसाला और लाल मिर्च पाउडर, और जो आपने 2 चम्मच दाल बचाया था न, वो भी दे दें इन दाल वाले मिक्सर में और सभी को मिक्स कर दें

  3. 3

    और अब गर्म किये गए तेल में मिक्स किये गए दाल को छोटे-छोटे पकौड़ियों के सेप देते हुए छोड़ते जाएं और गोल्डन (सुनहरा) होने तक तल लें, एक दूसरे बरतन में ट्रांसफर कर लें, इसी प्रकार सभी पकौड़ियों को तल लें। अब आपके चटपटे पकौड़े तैयार हैं।

  4. 4

    अब गरमा-गरम मसूर दाल पकौड़ियों को चटपटे सॉस /चटनी के साथ सर्व करें । धन्यवाद।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nilima Kumari
Nilima Kumari @chef_Nilima__Kumari
पर

Similar Recipes