मसाला अनियन चिली इडली (masala onion chilli idli recipe in hindi)

शशी साहू गुप्ता
शशी साहू गुप्ता @cook_26444981

#MFR1 #shaam शाम के नास्ता के लिये चाय के साथ बहुत बढिया ऑप्शन है इडली का झटपट बनकर तैयार और खाने मे भी लगती मस्त

मसाला अनियन चिली इडली (masala onion chilli idli recipe in hindi)

#MFR1 #shaam शाम के नास्ता के लिये चाय के साथ बहुत बढिया ऑप्शन है इडली का झटपट बनकर तैयार और खाने मे भी लगती मस्त

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 8-10मिनी इडली
  2. 2-3प्याज मोटे और बडे टुकड़ो मे काटकर
  3. 2 शिमला मिर्च बडे टुकड़ो मे कटी हूई
  4. 1 टी स्पूनलहसुन अदरक का पेस्ट
  5. 1बडा टमाटर महीन छोटे छोटे टुकड़ो मे कटा हुआ
  6. 2 टी स्पूनरेड चिली सॉस
  7. 2 टी स्पूनरोस्टेड सफेद तिल
  8. थोडा सा हरा धनिया कटा हुआ
  9. 1बडी चम्मच तेल
  10. 1 टी स्पूनसांबर मसाला
  11. स्वादनुसारनमक
  12. 1 टी स्पूनचीनी (ऑप्सनल)
  13. 1/2 कटोरीपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कडाही मे तेल गरम करने रखे । तेल गरम होने पर लहसुन अदरक का पेस्ट डाले और हल्का गुलाबी सा करे

  2. 2

    अब प्याज़ और शिमला डाले और फूल फ्लेम पर 2 मिनट कलछी से चलाते हुये करे । और उनको सिर्फ हल्का सा पकाना है, फिर टमाटर डाले और 2 मिनट करे

  3. 3

    फिर रेड चिली सॉस डाले और सबको अच्छी तरह से मिलाये 1 मिनट करे और पानी डाले । और उसमे उबाल आने दे

  4. 4

    जब उसमे उबाल आना शुरु हो जाये तब उसमे इडली डाले साथ मे नमक और चीनी डाले और हल्के हाथो से मिलाये

  5. 5

    फिर तिल्ली सांबर मसाला और धनिया पत्ती डाले 2-3 मिनट के लिये ढक कर पकाए साथ ही बीच मे कलछी से चलाते रहे

  6. 6

    2-3 मिनट मे इडली पूरा पानी सोख लेगी तब गैस ऑफ़ कर दे ।और सर्विंग बाऊल मे निकाल कर गरम गरम चाय के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शशी साहू गुप्ता
पर

Similar Recipes