दम की मटन बिरयानी (Dum ki mutton biryani recipe in Hindi)

Madhu Mala's Kitchen
Madhu Mala's Kitchen @madhu_mala
Nanded maharashtra
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

80 मिनट
5-6 सर्विंग
  1. 1किग्रा मटन
  2. 1/2किग्रा चावल
  3. 200 मिली तेल
  4. 1 कटोरीपिसा हुआ पुदीना और हरा धनिया
  5. 4-5पिसी हुई हरी मिर्च
  6. 10-12काली मिर्च
  7. 5-7लौंग
  8. 4बड़ी इलायची
  9. 3छोटे टुकड़े दालचीनी
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. 4-5तेजपत्ता
  12. 4कटा हुआ प्याज
  13. स्वादानुसारपिसा हुआ अदरक-लहसुन
  14. स्वादानुसारनमक
  15. छौंक के लिए-
  16. 4-5लौंग
  17. 1/2 चम्मचजीरा
  18. 2-3तेजपत्ता
  19. 1/2 कपघी

कुकिंग निर्देश

80 मिनट
  1. 1

    मटन को धोकर उस पर पुदीना-हरी धनिया और मिर्च का पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिलाएं और दो-तीन घंटे के लिए छोड़ दें.

  2. 2

    कुकर में तीन चम्मच तेल डालकर गर्म करें. कटा हुआ प्याज़ डालकर गुलाबी करें. लौंग, बड़ी इलायची, दालचीनी, जीरा, तेजपत्ता और कालीमिर्च डालें. अब इसमें मटन डालकर चलाएं. फिर नमक, अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें. 1/4 कप पानी डाल कुकर बंद कर दें. मटन के लगभग 80% प्रतिशत गल जाने के बाद उसे उतारकर अलग रख दें.

  3. 3

    थोड़ा ठंडा हो जाने पर कुकर से मटन अलग कर दें और बचे हुए पानी को एक तरफ रख दें.

  4. 4

    उसके बाद एक पतीले में तेल गर्म करके उसमें छौंक की सामग्री डालें.
    अब चावल धोकर डालें और पकने के लिए जरूरत भर पानी मिलाएं. जब चावल पक जाएं लेकिन गले नहीं तब उतारकर एक सूती कपड़े पर डालें और ऊपर से ठंडा पानी डालें. इस प्रकार तीन-चार बार ठंडा पानी डालने से चावल का मांड़ निकल जाएगा और वह छितरा जाएगा

  5. 5

    अब एक पतीले में दो चम्मच घी डालें फिर एक परत चावल की और थोड़ा सा नमक डालें, फिर थोड़ा मटन डालें. ऐसा तब तक करें जब तक कि सारा चावल और मटन खत्म न हो जाए. ध्यान रहे सबसे ऊपर चावल की परत होनी चाहिए. पतीले को भारी ढक्कन से बंद करके धीमी आंच पर लगभग पांच मिनट तक रखें. गोल्डेन ब्राउन किए हुए प्याज़ से सजाकर रायते के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Mala's Kitchen
पर
Nanded maharashtra
हाउसवाइफ
और पढ़ें

Similar Recipes