ठेकुआ (Thekua recipe in hindi)

Binita Gupta
Binita Gupta @cook_21295146
New Delhi

#ebook2020
#week11
मैंने बिहार की फेमस रेसिपी ठेकुआ बनाई है। यह ज्यादातर छठ के त्यौहार में बनाई जाती है। पर लौंग शौख से भी बनाकर खाते हैं।बिहार के ज्यादातर घरों में यह बनाकर, हमेशा डब्बे में रख दी जाती है क्योंकि यह एक दो महीने तक खराब नहीं होता।

ठेकुआ (Thekua recipe in hindi)

#ebook2020
#week11
मैंने बिहार की फेमस रेसिपी ठेकुआ बनाई है। यह ज्यादातर छठ के त्यौहार में बनाई जाती है। पर लौंग शौख से भी बनाकर खाते हैं।बिहार के ज्यादातर घरों में यह बनाकर, हमेशा डब्बे में रख दी जाती है क्योंकि यह एक दो महीने तक खराब नहीं होता।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोमैदा
  2. 600 ग्रामचीनी
  3. 4 बड़े चम्मचनारियल का पाउडर
  4. 1 बड़ा चम्मचसौंफ
  5. 8-10हरी इलायची का पाउडर
  6. 1बड़ा कप रिफाइंड ऑयल या घी,(मोयन के लिए)
  7. आवश्यकतानुसार तलने के लिए रिफाइंड ऑयल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बरे बर्तन में मैदा,सौंफ, हरी इलायची का पाउडर, नारियल का पाउडर अच्छी तरह मिला लें।

  2. 2

    अब इसमें मोयन हमें इतना डालना है कि आटे को हाथ में ले, तो वह लड्डू की तरह बन जाए ।अब उसमें चीनी डालकर मिला लें ।आधा कप पानी का छींटा डालकर लगभग 10:15 मिनट के लिए आटे को रख दे ।पानी का छींटा इसलिए डालते हैं ताकि चीनी थोडा पिघल जाए ।10••15 मिनट बाद जब चीनी थोड़ा पिघल जाए फिर उसमें पानी का छींटा डालकर सख्त आटे की तरह गूध लें ।

  3. 3

    अब लंबे लंबे लड्डू बना ले।मेरे पास ठेकुआ बनाने का लकड़ी का पट्टा है, इसके ऊपर तेल लगा कर दबा दबा कर ठेकुआ बना ले ।आप चाहे तो ठेकुआ को किसी टोकरी या छननी के ऊपर भी दबाकर आकर बना सकते हैं।

  4. 4

    अब कढाई में तेल गरम कर ले। अच्छी तरह गर्म हो जाने पर धीमी आंच पर ठेकुआ को सुनहरा होने तक तल लें।

  5. 5

    तैयार है हमारा मजेदार ठेकुआ।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Binita Gupta
Binita Gupta @cook_21295146
पर
New Delhi

Similar Recipes