मोहन थाल (Mohan Thal recipe in Hindi)

Suman Sukhani
Suman Sukhani @cook_26620341
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 300 ग्रामबेसन-
  2. 150 ग्रामघी-
  3. 250 ग्रामचीनी-
  4. 8-10केसर की पंखुड़ियाँ-
  5. 100 ग्राममावा
  6. 1 चम्मचपीसी इलायची
  7. 2 चम्मचबादाम-पिस्ता की कतरन
  8. 50मिलीगरम पानी-
  9. आवश्यकतानुसारचांदी का वर्क -सजाने के लिए(ऑप्शनल )

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बेसन में पाव कप गरम किया हुआ घी और 50मिली गरम पानी डालकर अच्छे से मिलाए|यह मिश्रण दबाकर 5 मिनट तक ढककर रख दे|फिर यह मिश्रण गेहूं की छलनी से छान ले|इससे यह मिश्रण के रवे जैसे दाने बनेगे|इसे मोगरी बनाना कहते है|इस मोगरी में बचा हुआ घी डालकर धीमी आंच पर सेके|जब यह मिश्रण सिकने पर आ जाए तब इसमे मावा डालकर थोड़ा और सेके|

  2. 2

    Https://www.youtube.com/watch?v=mecXaJq-WC4

  3. 3

    चीनी में आधा कप पानी डालकर एक उबाल आने तक पकाकर चाशनी बनाए|चाशनी में इलायची पाउडर,केसर डाल दे|अब चाशनी में तैयार बेसन के मिश्रण को अच्छे से मिला दे,और घी चुपड़ी थाली या ट्रे में पटक-पटक कर जमा दे|ऊपर से बादाम,पिस्ता की कतरन डालकर दबा दे|बर्फ़ी जैम जाने के बाद मनपसंद साइज़ में काट ले|

  4. 4

    सुझाव: मोगरी में अगर गांठ हो जाए तो 1 सेकंड (second)के लिए मिक्सी में चलाकर छान ले|चाशनी अगर कडक हो जाए तो थोड़ा गरम दूध डाल दे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Suman Sukhani
Suman Sukhani @cook_26620341
पर

Similar Recipes