राजस्थानी मोहन थाल (Rajasthani mohan thal recipe in hindi)

Nisha Khatri
Nisha Khatri @cook_20570569
INDIA

राजस्थानी मोहन थाल (Rajasthani mohan thal recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोबेसन - (मोटा पीसा हुआ)
  2. 200 ग्रामशक्कर -
  3. 600 मिली दूध -
  4. 1/2 लीटरघी -
  5. 3 टी स्पूनखसखस -
  6. 3 टी स्पूननारियल का बुरादा -
  7. 1/4 टी स्पूनइलायची पाउडर -
  8. 200 ग्रामकाजू बादाम और पिस्ता -

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बर्तन में बेसन लेकर उसमें २५० मिली. घी वह दूध डालकर अच्छी तरह से १० मिनट तक हिलाते हुए आटा लगाएं और १ से २ घंटे के लिए छोड़ दें।

  2. 2

    २ घंटे बाद आटे को हाथों से मसलकर बारीक बारीक टुकड़े करके मोगर बनाएं। एक कड़ाही में बाकी वाला घी डालकर उसमें तैयार मोगर डालकर अच्छी तरह से हिलाएं।

  3. 3

    एक छोटे बर्तन में बाकी वाला दूध शक्कर और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह से ५ मिनट तक उबालें।

  4. 4

    जब बेसन अच्छी तरह से सिक्क जाएं और रंग बदल जाएं तब उसमें खसखस, नारियल का बुरादा और १५० ग्राम सूखे मेवे डालकर अच्छी तरह से हिलाएं।

  5. 5

    अब इसमें तैयार दूध की चासनी डालकर अच्छी तरह से हिलाएं और जब घी ऊपर आ जाएं तब गैस बंद कर इसे किसी परात में डाल कर ऊपर से सूखे मेवे डालकर अच्छी तरह से सजाएं।

  6. 6

    थोड़ा ठंडा होने पर छोटे छोटे टुकड़े कर लें और फिर डिब्बे में डाल दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nisha Khatri
Nisha Khatri @cook_20570569
पर
INDIA

Similar Recipes