फ्राइड मोमोस (fried momos recipe in Hindi)

Mahek Naaz
Mahek Naaz @maheknaaz1006
hyderabad

#ebook2020
#state12
#post1
मोमोस उत्तर भारत का एक लोकप्रिय खाना है जिसे बडे चाव से भोजन या नाश्ते के तौर पर खाया जाता है। इसे आटे या मैदे की लोइयों के अंदर अपनी मनपसंद खाद्य सामग्री भरकर भाप पर या फ्राई करके तैयार किया जाता है। यह भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल,में भी काफी लोकप्रिय है।आज मैंने फ्राई मोमोस बनाये है जो के सभी को बहुत पसंद आता है.

फ्राइड मोमोस (fried momos recipe in Hindi)

#ebook2020
#state12
#post1
मोमोस उत्तर भारत का एक लोकप्रिय खाना है जिसे बडे चाव से भोजन या नाश्ते के तौर पर खाया जाता है। इसे आटे या मैदे की लोइयों के अंदर अपनी मनपसंद खाद्य सामग्री भरकर भाप पर या फ्राई करके तैयार किया जाता है। यह भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल,में भी काफी लोकप्रिय है।आज मैंने फ्राई मोमोस बनाये है जो के सभी को बहुत पसंद आता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4/5 सर्विंग
  1. 250ग्राम मैदा
  2. स्वाद अनुसारनमक
  3. 1/4चम्मच बेकिंग सोडा
  4. 2 चम्मच रिफाइंड ऑयल
  5. 250 ग्राम चिकन कीमा
  6. 1प्याज़ कटी हुई
  7. 1/2 चम्मच सोया सॉस
  8. 1/2 चम्मच टोमेटो सॉस
  9. 1/2छोटा चम्मच रेड चिली सॉस
  10. 1/2 चम्मच सिरका
  11. 1/2 चम्मच चिल्ली पाउडर
  12. 1/2 चम्मच पेपर पाउडर
  13. 1/2 चम्मच चाट मसला
  14. 1/2चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट
  15. 200 ग्राम रिफाइंड ऑयल तलने के लिए
  16. 1 चम्मच धनिया पत्ता

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    मैदा में तेल, नमक,और बेकिंग सोडा डाले, और अच्छे से पानी से गूँथ कर 20 मिनिट ढककर रखे.

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल गरम करके प्याज़ को काटकर उसमें डालें ।
    फिर उसमे अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर उसको भूनें.

  3. 3

    उसके बाद चिकन के कीमा को उस पर डाल दे.
    हल्की आंच पर 5 मिनट पकने दें.

  4. 4

    फिर उसमें नमक, सोया सॉस, पेपर पाउडर चिल्ली पाउडर, टोमेटो सॉस डाल कर अच्छे से मिक्स करें.
    हरे धनिया की पत्ती काट कर डाल दे.

  5. 5

    आप मैदा के बड़ी लोई लेकर बड़े से एक रोटी बना लीजिए.
    एक छोटे कटोरा लेकर गोल गोल उसको काट लीजिए.

  6. 6

    छोटी रोटी के बीच में चिकन का कीमा डालकर उसको अच्छे से बंद करले.
    ऐसे बनाये मोमोस.

  7. 7

    कढ़ाई में तेल गरम करे
    मोमो को अच्छे से फ्राई करले.

  8. 8

    तैयार है आपके टेस्टी फ्राइड मोमोस. टोमेटो सॉस, या हरी चटनी के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mahek Naaz
Mahek Naaz @maheknaaz1006
पर
hyderabad

Similar Recipes