पिंक जूस (pink juice recipe in Hindi)

Nilu Mehta
Nilu Mehta @nilu_healthy_kitchen
Patna

#bcam2020
चुकंदर,गाजर,टमाटर का पिंक जूस
स्तन कैंसर होने की वजह अभी स्पष्ट पत्ता नहीं चल पाया है फिर भी इस से डरने की जरूरत नहीं है इसका सही समय पर इलाज की जरूरत है और कुक पैड इंडिया ने बहुत अच्छा मुहिम निकाला है हम सभी महिला को जागरूकता करने के लिए मेरे अनुभव के अनुसार एक छोटी सी टिप्स इसको ही मान लीजिए
1..तली भुनी चीजों और जंक फूड का प्रयोग कम करें।
2.. एक्सरसाइज को रोजमर्रा के दिनचर्या में शामिल करें।
3..हरी सब्जी और सैलेड,जूस, सूप का इस्तेमाल रोजमर्रा के दिनचर्या में करें।
4.. और मेरे अनुभव से जो महिला अपने बच्चे को स्तनपान नहीं कराते हैं उनको भी यह बहुत जरूरी है कि प्रेग्नेंट महिला अपने बच्चों को स्तनपान कराएं उनसे भी गाठे पड़ने की संभावना होती है और धीरे .धिरे स्तन कैंसर का रूप लेता है। और इसी टिप्स पर मैंने एक पिंक रेसिपी हेल्दी जूस बनाया है हो सके तो आप लौंग भी है रोजमर्रा की दिनचर्या में कम से कम एक गिलास जरूर शामिल करें thankyou so much cookpad India आपने इतना अच्छा मुहीम चलाया है महिला को जागरूकता को लेकर।

पिंक जूस (pink juice recipe in Hindi)

#bcam2020
चुकंदर,गाजर,टमाटर का पिंक जूस
स्तन कैंसर होने की वजह अभी स्पष्ट पत्ता नहीं चल पाया है फिर भी इस से डरने की जरूरत नहीं है इसका सही समय पर इलाज की जरूरत है और कुक पैड इंडिया ने बहुत अच्छा मुहिम निकाला है हम सभी महिला को जागरूकता करने के लिए मेरे अनुभव के अनुसार एक छोटी सी टिप्स इसको ही मान लीजिए
1..तली भुनी चीजों और जंक फूड का प्रयोग कम करें।
2.. एक्सरसाइज को रोजमर्रा के दिनचर्या में शामिल करें।
3..हरी सब्जी और सैलेड,जूस, सूप का इस्तेमाल रोजमर्रा के दिनचर्या में करें।
4.. और मेरे अनुभव से जो महिला अपने बच्चे को स्तनपान नहीं कराते हैं उनको भी यह बहुत जरूरी है कि प्रेग्नेंट महिला अपने बच्चों को स्तनपान कराएं उनसे भी गाठे पड़ने की संभावना होती है और धीरे .धिरे स्तन कैंसर का रूप लेता है। और इसी टिप्स पर मैंने एक पिंक रेसिपी हेल्दी जूस बनाया है हो सके तो आप लौंग भी है रोजमर्रा की दिनचर्या में कम से कम एक गिलास जरूर शामिल करें thankyou so much cookpad India आपने इतना अच्छा मुहीम चलाया है महिला को जागरूकता को लेकर।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2चुकंदर
  2. 2टमाटर
  3. 1गाजर
  4. 1नींबू का रस
  5. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  6. आवश्यकतानुसार काला नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले गाजर चुकंदर को छील ले अब गाजर,टमाटर चुकंदर को धोकर अच्छे से साफ करके छोटे-छोटे टुकड़ों में कट कर ले और नींबू का रस निचोड़ कर छन्नी से छान लें अब गाजर,चुकंदर,टमाटर,काला नमक,चाट मसाला,नींबू का रस और एक कप पानी को डालकर मिक्सर में पीस लें।

  2. 2

    अब सबको छन्नी से छान लें।

  3. 3

    अब अब चुकंदर गाजर टमाटर का पिंक हेल्दी जूस तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nilu Mehta
Nilu Mehta @nilu_healthy_kitchen
पर
Patna
mujhe new new recipes try karna bahut pasand hai
और पढ़ें

Similar Recipes