पंजाबी शाही पनीर (punjabi shahi paneer recipe in Hindi)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#GA4
#week6
#paneer
शाही पनीर उत्तर भारत के लोकप्रिय व्यंजनों में से एक है।मुगलों के समय से यह परंपरागत सब्जी कई पीढयों से प्रचलित हैं।शाही पनीर में शाही रेसीपी बनाने के लिए काजू और टमाटर की ग्रेवी में बनाया गया है।

पंजाबी शाही पनीर (punjabi shahi paneer recipe in Hindi)

#GA4
#week6
#paneer
शाही पनीर उत्तर भारत के लोकप्रिय व्यंजनों में से एक है।मुगलों के समय से यह परंपरागत सब्जी कई पीढयों से प्रचलित हैं।शाही पनीर में शाही रेसीपी बनाने के लिए काजू और टमाटर की ग्रेवी में बनाया गया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 2 टी स्पूनक्रीम
  3. 8-10काजू
  4. 2टमाटर
  5. 1प्याज़
  6. 1टुकड़ा अदरक
  7. 2लहसुन
  8. 1टुकड़ा दाल चीनी
  9. 2लौंग
  10. 1तज पत्ते
  11. 1 टी स्पूनकसूरी मेथी
  12. 1 टी स्पूनगर्म मसाला
  13. 2 टेबल स्पून बटर
  14. 1 टेबल स्पून तेल
  15. स्वादनुसारनमक
  16. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  17. 2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  18. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  19. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    चित्रानुसार प्याज,टमाटर,अदरक को बारीक काट लें. काजू,लौंग, तेजपत्ता, दालचीनी को मसाला बनाने के लिए निकालें. एक पैन में 1 टीस्पून कुकिंग ऑयल डालकर प्याज, टमाटर,अदरक,लहसुन तेजपत्ता, लौंग, बटर,हल्का नमक और दालचीनी डालें और चलाएं.

  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5

    इस मिश्रण में एक कप पानी डालें और ढककर 5 से 6 मिनट तक पकाएं. जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो उसे मिक्सी में एकदम बारीक पीस लें.

  6. 6

    पनीर को मनचाहे शेप में काट लें. मैंने चोकोर शेप में पनीर को काटा है. पैन को गर्म कर कुकिंग ऑयल डालें. चित्रानुसार पनीर को शैलों फ्राई करें.

  7. 7

    शैलो फ्राई करने से पनीर का कलर बहुत सुंदर आ जाता है. फ्राई किए हुए पनीर को एक प्लेट में निकाल लें.आप चाहे तो पनीर को बिना फ्राई किए हुए भी शाही पनीर बना सकते हैं.

  8. 8

    शैलो फ्राई से बचे हुए कुकिंग ऑयल में जीरा डालें तथा पिसे हुए मिश्रण को डाल दें और पकाएं. देगी मिर्च,गरम मसाला और टमाटर केचप डालकर 1से 2 मिनट तक पकाएं.1 चम्मच क्रीम डालकर मिलाएं.1कप पानी डालकर मिक्स करें और ढक कर 2 मिनट और पकाएं.अब कसूरी मेथी को क्रश कर डालें.चूंकि टमाटर केचप में चीनी मिली होती हैं,इसलिए अलग से चीनी नहीं डाला हैं.अब पनीर के पीस डालें और ऊपर से बारीक कटी हरी धनिया से गार्निश करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes