ब्रेड के रसगुल्ले (bread ke rasgulle recipe in hindi)

Amita Shiva Tiwari
Amita Shiva Tiwari @cook_25056747
Kanpur
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. 12पीस ब्रेड पीस
  2. 1 कपदूध फुल क्रीम गाढा किया हुआ
  3. 1/2 कपचीनी
  4. 1 छोटी चम्मचघी
  5. 6-7काजू बारीक कटी हुई
  6. 6-7बादाम बारीक कटी हुई
  7. 1/4 चम्मचकूटी हुई इलायची
  8. घी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    ब्रेड के रसगुल्ले बनाने के लिए सबसे पहले चाशनी बना लें एक बर्तन में डेट कप पानी और चीनी डालकर गैस जलाकर इसके ऊपर रख दीजिए चाशनी को चीनी घुलने तक पकाएं चाशनी को एक प्याली में डाल कर चेक कर लीजिए जब एक तार बनने लगे तो समझ लीजिए कि चीनी तैयार है और गैस को बंद कर दीजिए

  2. 2

    ब्रेड के चारों कोनों को चाकू की सहायता से काटकर अलग कर दीजिए जो व्हाइट ब्रेड है उसको मिक्सी में पीसकर चूरा बना लीजिए चूरा को एक बर्तन में निकाल लीजिए घी और गाढा किया हुआ दूध को थोड़ा-थोड़ा डालकर नरम आटा गूंथ लीजिए और आटे को ढककर 10 मिनट के लिए रख दीजिए ताकि यह सेट हो जाए

  3. 3

    10 मिनट बाद हाथ में थोड़ा सा घी लगाकर ब्रेड से लगे आटे को मसाला लीजिए आटे में से एक छोटी लोन ले लीजिए और इसे चपटा करके इसमें थोड़ी सी काजू बादाम इलायची डालकर चारों तरफ से उठाकर गुलाब जामुन के जैसे गोला बना लीजिए आटे के सारे गोले बनाकर तैयार कर लीजिए

  4. 4

    कढ़ाई में घी डालकर गर्म करें ब्रेड के गोले को कढ़ाई में डालें और मीडियम आंच में ब्राउन होने तक हल्के से हिला हिला कर गुलाब जामुन के चारों तरफ से ब्राउन होने तक तल लीजिये तले हुए गुलाब जामुन को कड़ाई से निकाल कर एक प्लेट में रख दीजिए 2 मिनट बाद चाशनी में सारे गुलाब जामुन बना कर डाल दीजिए ढक कर दो से 3 घंटे के लिए रख दीजिए दो-तीन घंटे बाद गुलाब जामुन चाशनी को सोख लेगा स्वादिष्ट हो जाएंगे ब्रेड गुलाब जामुन बनकर तैयार है फ्रिज में रखकर 4 से 5 दिन का खाए जा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Amita Shiva Tiwari
Amita Shiva Tiwari @cook_25056747
पर
Kanpur

Similar Recipes