ब्रेड केअप्पे (bread ke appe recipe in hindi)

Sweta Jain
Sweta Jain @Sweta_051082
Nagpur
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनट
2-3 सर्विंग
  1. 2 कटोरीब्रेड के टुकड़े
  2. 2 बड़ी चम्मच सूजी
  3. स्वादानुसार नमक
  4. 1 बड़ी चम्मच तेल
  5. 1/4 चम्मचमिर्ची के बीज़ का पाउडर
  6. 1/4 चम्मचकाली मिर्च
  7. पानी (घोल बनाने के लिए)

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनट
  1. 1

    ब्रेड के छोटे छोटे टुकड़े करने के बाद उन्हें मिक्सी में पीस लें और पानी डाल कर एक बार फिर से चला लें।

  2. 2

    ब्रेड के घोल में सूजी, नमक, काली मिर्च, मिर्च बीज़ का पाउडर डाल कर अच्छे तरह मिलाकर कर 15 मिनट के लिए ढंक कर रख दें।

  3. 3

    15 मिनट के बाद अप्पे के सांचे को गरम कीजिए और इसके प्रत्येक खाने में थोडा़-थोडा़ तेल डालिए।चमचे से मिश्रण लीजिये और प्रत्येक खाने में थोडा़-थोडा़ ब्रेड का घोल डाल कर भरते जाएं।

  4. 4

    सभी खाने भर देने के बाद इसे 2 मिनिट के लिए ढंककर धीमी मीडियम आँच पर सेकें।
    एक तरफ जब सुनहरा हो जाए तब इन्हें पलट कर दूसरी तरफ भी ढंककर 2 मिनिट सेंकिये अप्पे को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेकें।

  5. 5

    सिके हुये अप्पे निकाल कर एक बर्तन में रखें और इसी तरह सारे अप्पे बनाकर तैयार कर रखें।
    ब्रेड अप्पे बनकर तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sweta Jain
Sweta Jain @Sweta_051082
पर
Nagpur
Cooking is my passion....
और पढ़ें

Similar Recipes