चटपटे खोखले काबुली चने (chatpate khokhale Kabuli chane recipe in Hindi)

Sangita Agrawal
Sangita Agrawal @cook_24418327
Odisha

#GA4
#week6
Hint ... chickpea

शेयर कीजिए

सामग्री

35मि
3-4 सर्विंग
  1. 2 कपकाबुली चने
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 1 चम्मचकाली मिर्च
  4. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1 चुटकीभर हींग
  8. 1 चम्मचकाला नमक
  9. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

35मि
  1. 1

    काबुली चनों को अच्छी तरह धोकर 5-6 घंटे के लिए पानी में भिगो दें।

  2. 2

    अब चनों को कुकर में एक सीटी लगाकर उबालें। कुकर में प्रेशर खत्म होने का इंतजार नहीं करना है और गैस बंद करने के बाद 3 से 4 मिनट में कुकर खोल लें। उबले चने को एक‌ मोटे सूती कपड़े पर 3-4 घंटे के लिए सूखने के लिए रख दें।

  3. 3

    कड़ाई में तेल गर्म करें और उसमें चनों को डाल दें ।कढ़ाई में तेल इतना होना चाहिए कि सारे चने डूब जाएं। मध्यम आंच पर चलाते हुए चनों को तलते रहें जब चने ऊपर आ जाएं इसका मतलब है कि चने तल गए हैं।

  4. 4

    चनों को हल्का भूरा होने तक तलते रहें। इसके बाद तले हुए चनों को किसी जाली पर निकाल दें जिससे उनका अतिरिक्त तेल निकल जाए

  5. 5

    अब तले हुए चनों में सारे मसाले अच्छी तरह मिला दें ।

  6. 6

    कुरकुरे, करारे,चटपटे खोखले चनें तैयार हैं। एयर टाइट डब्बे में आप इन्हें महीने भर तक भी रख सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sangita Agrawal
Sangita Agrawal @cook_24418327
पर
Odisha
मुझे लगता है कि खाना बनाना और खाना, खाना दोनों ही एक कला है क्योंकि अगर खाना प्यार से ना बनाया जाये तो खाने में स्वाद नहीं आता और अगर प्यार से बनाया हुआ खाना प्यार से खाया ना जाये तो दिल बेस्वाद हो जाता है। शायद इसीलिए कहा गया है कि किसी के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर गुजरता है।
और पढ़ें

Similar Recipes