पालक पनीर (palak paneer recipe in Hindi)

Preeti Bagga
Preeti Bagga @cook_26211970
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
२ लोग
  1. 200 ग्रामपालक
  2. 1प्याज
  3. 2टमाटर
  4. अदरक और लहसुन का पेस्ट
  5. 2हरी मिर्च
  6. स्वाद अनुसार नमक , मिर्ची पाउडर ,
  7. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर नुसा
  8. 2 चम्मचमक्खन
  9. 2 चम्मचमक्का का आटा या बेसन
  10. 3 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    पालक को हम धोकर कुकर में उबाल लेंगे उबलते समय हम उसमें प्याज़ और हरी मिर्च डालेंगे और ४से५ सीटी कुकर की लगाएंगे

  2. 2

    उबली हुई पालक को हम ठंडा करने रखेंगे

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गर्म करेंगे और उसमें एक चम्मच लहसुन और एक चम्मच अदरक का पेस्ट डालेंगे फिर टमाटर को बारीक पीस लेंगे और अदरक लहसुन के पेस्ट के साथ उसको भी पकाएं ५से८ मिनट तक पकाएं

  4. 4

    टमाटर सीखने के बाद अब उसमें नमक, मिर्ची पाउडर,और हल्दी पाउडर डालेंगे और आधा कप पानी डालकर अच्छे से पकाएं

  5. 5

    उबली हुई पालक में दो चम्मच बेसन या मक्का का आटा डालेंगे और उसको मिक्सर में बारीक पीस लेंगे

  6. 6

    पीसी हुई पालक को टमाटर के मसाले में डालेंगे और 5 दिन तक ढककर पकाएं अब उसमें २ चम्मच मक्खन डालेंगे

  7. 7

    पनीर को अपना मनचाहा आकार में काट लेंगे और पालक में डालेंगे

  8. 8

    तैयार है हमारा चटपटा पालक पनीर

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Bagga
Preeti Bagga @cook_26211970
पर

कमैंट्स

Similar Recipes