खिचड़ी (पानीपुरी फ्लेवर) (khichadi recipe in hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#GA4
#week7
आज मैने पानीपुरी फ्लेवर खिचड़ी बनाए है इतनी टेस्टी बनती है कि हमारे घर में तो सभी को पसंद है आप भी ट्राय करके देखना

खिचड़ी (पानीपुरी फ्लेवर) (khichadi recipe in hindi)

#GA4
#week7
आज मैने पानीपुरी फ्लेवर खिचड़ी बनाए है इतनी टेस्टी बनती है कि हमारे घर में तो सभी को पसंद है आप भी ट्राय करके देखना

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 2 चम्मचमूंग दाल
  2. 2 चम्मचमूंग की छिलके वाली डाल
  3. 1 चम्मचमसूर दाल
  4. 1 चम्मचतुअर डाल
  5. 2 चम्मचचावल
  6. 2 चम्मचअंकुरित मूंग
  7. 2 चम्मचअंकुरित चना
  8. 2 चम्मचतुअर के दाने
  9. 1प्याज
  10. 1आलू
  11. 1 चम्मचअदरक लहसुन की पेस्ट
  12. 2हरी मिर्च
  13. 2 चम्मचबैंगन के टुकड़े
  14. 1/4 चम्मचराई
  15. 1/2 चम्मचजीरा
  16. 1 चम्मचहल्दी
  17. 1 चम्मचमूगफलि के दाने
  18. 1 चम्मचचीनी
  19. 4 बड़े चम्मचऑयल
  20. 2 बड़े चम्मच घी
  21. 3-4करी पत्ते
  22. 2 चम्मचपानीपुरी मसाला
  23. 2बाउल पानीपुरी का पानी
  24. 3बाउल मसाला बटर मिल्क
  25. स्वाद अनुसार नमक
  26. स्वाद अनुसार चीनी

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले सब दाल को मिक्स करके भिगोकर रख दे अब आलू,प्याज, हरी मिर्च, अंकुरित मूंग, अंकुरित चने,हरी तुअर के दाने सब को काट के रखे ओर पानीपुरी का पानी बनाके रखे

  2. 2

    अब एक पैन में ऑयल डाले ओर राई,जीरा ओर करी पत्ते डाल कर रोस्ट करे ओर प्याज,आलू, हरी मिर्च, अदरक लहसुन की पेस्ट ओर हल्दी दाल के मिक्स करे ओर थोड़ी देर पकाए

  3. 3

    अब उसमे अंकुरित मूंग,चने, तुअर के दाने ओर तुअर के दाने को कटर में क्रश करके भी डाले ओर मिक्स करे बाद में सब दाल जो भिगोकर रखी है वो भी डाले

  4. 4

    अब उसमे चावल, बैंगन,नमक,ओर पानीपुरी का पानी डाले ओर मिक्स करे

  5. 5

    अब उसमे पानीपुरी मसाला, चीनी डाल के मिक्स करे

  6. 6

    अब उसमे घी,ओर मूंगफली के दाने डाले ओर मिक्स करके कूकर में 3 विसल लगा ले

  7. 7

    अब हम पानीपुरी फ्लेवर की खिचड़ी बनाते है तो सर्व भी वैसे ही करेगे ना अब खिचड़ी के बोल बनलेगे ओर मसाला बटरमिल्क के साथ सर्व करेगे बटर मिल्क में नमक, काला नमक,कली मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, फुडिना ओर हरा धनिया डाल के मिक्सी में क्रश करके सर्व करेगे

  8. 8

    अब उसे पानीपुरी स्टाइल में सर्व करेगे साथ में पापड़ भी सर्व करेगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes